20 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी Citroen C3 SUV, जानें क्या है इसकी खासियत

फ्रांसीसी ऑटो मेकर कंपनी Citroen भारत में जल्द ही अपनी दूसरी एसयूवी Citroen C3 2022 मॉडल को लॉन्च करने जा रही है.

इस अपकमिंग एसयूवी को आने वाले 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. वहीं कंपनी ने बताया है कि 1 जुलाई से इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी.

नई Citroen C3 SUV को 2,540 मिमी के व्हीलबेस के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.

पैसेंजर सीट्स के बारे में बात करें तो आपको इसमें 653 मिमी का लेगरूम देखने को मिलेगा.

इस दमदार एसयूवी में कोहनी के लिए 1418 मिमी और हेडरूम के लिए 991 मिमी स्पेस दिया गया है.

इसके अलावा 180 मिमी का व्हीलबेस भी दिया गया है. वहीं 10 मीटर का टर्निंग रेडियस भी मिल जाएगा जो इसे आसानी से चलने में सक्षम बनाता है.

कंपनी के मुताबिक यह कर महज 10 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है 

Citroen c3 suv के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Honda city hybrid के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.