आ रही 200Km की दमदार रेंज के साथ Mahindra Electric Car, e-kuv 100 कीमत और फीचर्स देख खुश हो जाएंगे

जिनमें एक सस्ती कार महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक भी होगी। बीते साल 2020 के ऑटो एक्सपो में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया गया था

अब इस साल फेस्टिवल सीजन में इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा

इस साल जुलाई में महिंद्रा अपनी eKUV100 दुनिया के सामने पेश करने वाली है

इस एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार में 15.9kWh का बैटरी पैक लगा होगा, जो कि 54 bhp (40kW) तक की पावर और 120 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा

इसका लुक इसके प्रोटोटाइप वर्जन से काफी मिलता-जुलता होगा और इसमें कंपनी अच्छे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दे सकती है

अगर, चार्जिंग की बात करें तो इसे घर में रेगुलर एसी चार्जर से 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा और फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर तो इसे एक घंटे से कम में फुल चार्ज किया जा सकेगा 

संभावित कीमत की बात करें तो भारत में 9 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है

35.60 किमी की माइलेज देती है. Maruti Celerio Cng इसके बारे में जानने के लिए Learn more Click करे