Abdu Rozik कैसे बने मशहूर सिंगर और पंहुचे Bigg Boss 16 में मचाया धमाल ??
दोस्तों Abdu Rozik Tajikistan के मशहूर Singer, Actor, Model, और Social Media Influencer है.
शुरू में Abdu Rozik के परिवार की हालात काफी खराब थे इनके पापा गार्डनर की नौकरी किया करते थे. इनके परिवार के पास इनके इलाज करवाने के पैसे भी नहीं थे
और इनको अपनी पढाई भी बिच में ही छोड़नी पड़ी थी. अब्दु ने पढ़ना और लिखना घर पर ही सीखा था.
फिर इन्होने अपने परिवार को मदद करने के लिए गलियों में गाना-गाना शुरू किया जिस से जो आमदनी होती उस से वो अपने परिवार की मदद करते थे.
Baron (Behruz) को इनकी सिंगिंग पसंद आयी और इन्होने अब्दु के पापा को मनाया और अब्दु को दुबई ले कर आये इनके सिंगिंग करियर के लिए यहां से इनकी पूरी जिंदगी ही बदल गयी.
और इनको world's smallest Singer का Award भी मिला अब्दु ने MMA Fights में भी हीशा लिया अब्दु को Hasbulla के साथ Fight के लिए बुलाया गया बाद में इस Fight को Cancle भी कर दिया गया था.
2019 में Abdu Rozik ने "Ohi Dili Zor", 2021 में "Modar" और 2022 "Chaki Chaki Boron" जैसे मशहूर गाने बनाये जिनको लोगो ने काफी पसंद भी किया
Abdu Rozik के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.
Tina Datta के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.