बस 24 घंटे का इंतजार, बाजार में तहलका मचाने आ रहा ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिंगल चार्ज पर 150Km दौड़ेगा

बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी Ather Energy अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए नया 450X Gen3 ई-स्कूटर लॉन्च करने वाली है 

कंपनी ये ई-स्कूटर 19 जुलाई को लॉन्च करेगी। ये स्कूटर अपनी मौजूदा जनरेशन की तुलना में ज्यादा पावरफुल होगा। इस ई-स्कूटर से जुड़ी पहले कई रिपोर्ट्स भी आ चुकी हैं

माना जा रहा है कि इसमें बड़ा बैटरी पैक मिलेगा। जिससे सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 150Km तक होगी

इस बारे में पहले कंपनी के CEO तरुण मेहता ने कंपनी के फ्यूचर को लेकर कहा था कि एथर एनर्जी अपने 2 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम करने की योजना बना रही है

ये दोनों स्कूटर मौजूदा 450 ई-स्कूटर प्लेटफॉर्म पर बनाए जाएंगे। इनमें से एक में कंपनी बड़ा बैटरी पैक दे सकती है

ताकि राइडर को शानदार रेंज मिले। अभी एथर के मार्केट में दो मॉडल 450 प्लस और 450X आते हैं 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख है। आने वाले नए मॉडल में 3.66 लिथियम-आयन का बैटरी पैक मिल सकता है

Ather Energy के electric scooter के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow

Electric willy jeep के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Ola के electric car के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.