देश में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही, मई में इसके आसपास भी कोई नहीं रहा

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के मामले थम नहीं रहे हैं, इसके बाद भी भारतीय बाजार में इनकी डिमांड बनी हुई है

खासकर सालाना आधार पर मई में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में हाजारों गुना की तेजी देखी गई

हालांकि, इस सेगमेंट में अब ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी जड़ें जमा ली है। अप्रैल 2022 की तरह मई में भी ओला की तूती बोली.

खास बात है कि 2-3 महीने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की नंबर-1 कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक टॉप-5 की दौड़ से बाहर हो गई

वहीं, प्योर ईवी को उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे ज्यादा आग लगने का खामियाजा भुगतना पड़ा.

1. Ola S1 Pro की 9,225 यूनिट बिकीं 2. Okinawa Praise Pro की 7,339 यूनिट बिकीं 3. Ather 450 की 3,667 यूनिट बिकीं

4. TVS iQube की 2,637 यूनिट बिकीं 5. Bajaj Chetak की 2,544 यूनिट बिकीं

इन बेहतरीन Electric bike के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

New Maruti suzuki-alto के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.