यमुनानगर: बेटे ने पिता को दिया वंडरफुल गिफ्ट, चांद पर खरीदकर दी 3 एकड़ जमीन

हरियाणा के यमुनानगर के एक बेटे ने बड़ा होने के बाद बचपन में सुनी कहानियों को सच कर दिखाया.

यहां सरोजिनी कॉलोनी में रहने वाले आयुष लगभग 5 साल पहले जॉब के सिलसिले में कनाडा गए थे.

आयुष अपने पिता से वादा करके गए थे कि वह उनके लिए कुछ ऐसा करेंगे, जो उनकी कल्पनाओं से भी परे होगा.

चांद पर बहुत सारे गाने और शायरी तो आपने खूब सुने होंगे. हिंदी फिल्मों में भी कोई प्यार में चांद तारे तोड़ लाने का वायदा करता है

तो कोई चांद की सैर पर चलने की बात कहता है. यानी चंद्रमा एक उपग्रह होने के अलावा इंसानों के लिए उनकी भावनाओं का इजहार करने में भी चर्चा में रहता है.

पांच साल पहले कनाडा गए एक बेटे ने अपने माता-पिता के लिए भी कुछ इसी अंदाज से अपनी भावनाएं प्रकट कीं.

कनाडा में नौकरी करने वाले बेटे ने अपने मां-पिता के नाम चांद पर तीन एकड़ का प्लॉट खरीदा है.

यमुनानगर: बेटे ने पिता को दिया वंडरफुल गिफ्ट, चांद पर खरीदकर दी 3 एकड़ जमीन, के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Moto edge 20 pro discount, के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.