इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी BYD भारत में ईवी मार्केट में एंट्री करना चाहती है
BYD 2007 से भारत में काम कर रही है, लेकिन पहले इसका यह बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स और मोबाइल फोन बनाने तक ही काम कर रही थी
2016 से BYD ने इलेक्ट्रिक बस निर्माता Olectra को बैटरी और बस चेसिस सप्लाई कर रही है। 2021 में BYD ने 29.6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर e6 इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च की थी
e6 MPV की रेंज 520 किमी है, जिसे खास तौर पर कॉर्पोरेट और फ्लीट ग्राहकों को बेचा जाता है। e6 को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के साथ BYD पैसेंजर EV सेगमेंट को टारगेट करना चाहता है
BYD Atto 3 को शुरू में चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर में कंपनी के प्लांट में असेंबल किया जाएगा
अगले दो सालों में BYD ने भारत में 10 हजार असेंबल किए गए व्हीकल्स को बेचने का प्लान बनाया है। रिस्पॉन्स के आधार पर कंपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर फैसला कर सकती है
भारतीय बाजार के बारे में एंट्री करने के लिए BYD आगामी 2023 ऑटो एक्सपो में एंट्री करेगा। कंपनी सेडान, हैचबैक और एसयूवी समेत प्रोडक्ट्स की एक सीरीज शोकेस करेगी
BYD ने कहा कि इसके मौजूदा ऑपरेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर को किसी भी मंजूरी की जरूरत नहीं है। 2030 तक पैसेंजर ईवी सेगमेंट में 10-15 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करने के टारगेट के साथ बीवाईडी के भारत में अन्य प्लान भी हैं
BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.
Electric chetak के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.
Corrit hover 2 plus electric scooter के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.