लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एक बार फुल चार्ज करने पर देगी 200 Km का रेंज, पढ़ें डिटेल

विश्व में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ती जा रही है। अब मार्केट में नई कंपनी Eleksa ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया है

कंपनी ने अपनी इस नई कार का नाम Eleksa CityBug रखा है। अभी फिलहाल इसे साउथ अफ्रीका में लॉन्च किया है

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार को पहले ही यूरोप और दुनिया के कई देशों में लॉन्च कर दिया गया था

लेकिन इसे पहली बार अफ्रीका के किस देश में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि CityBug एक बेहतरीन शहरी कार है और इसे एक किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 15 सेंट का आता है

इसके साथ इसमें आपको 9 किलोवाट आवर की बैटरी और 4 किलो वाट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है

जो एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक का रेंज दे देती है। इसकी टॉप स्पीड 60km/h की है

साउथ अफ्रीकन मार्केट में इस कार की कीमत 11 लाख रुपए भारतीय रुपए के बराबर है

Eleksa citybug electric car के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

पुरानी कार को Electric car में बदलें के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.