सस्ती इलेक्ट्रिक कार के साथ धूम मचाने वाली है ये कंपनी; साइज में होगी छोटी, लेकिन पैसा वसूल

फ्रांस की कार निर्माता सिट्रॉएन (Citroen) ने कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में C5 प्रीमियम SUV के साथ एंट्री की है

कंपनी की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार देश में अगले साल तक लॉन्च कर दी जाएगी. ये नई इलेक्ट्रिक कार संभवतः कॉम्पैक्ट व्हीकल सेगमेंट में पेश की जाएगी

और नई ईवी के आगामी सिट्रॉएन C3 पर आधारित होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

भारत में कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला करने के लिए टाटा ने पहले से मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है.

फिलहाल इस अंब्रेला के अंतर्गत भारत में जीप ब्रांड कम्पस और मेरिडियन का उत्पादन महाराष्ट्र के रंजनगांव प्लांट में कर रही है.

इसके बाद तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर प्लांट में सिट्रॉएन की असेंबली है जहां सी5 एयरक्रॉस SUV का प्रोडक्शन किया जा रहा है.

टाटा पंच का मुकाबला करने और किफायत पसंद ग्राहकों के बीच अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए सिट्रॉएन इंडिया बहुत जल्द मार्केट में बिल्कुल नई C3 कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है.

Citroen Electric Car के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए learn more Click करे.

Hyundai ने दिया तगड़ा झटका. के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए learn more Click करे.