दो किफायती Electric Bike लॉन्च, फुल चार्ज में 110KM तक चलेंगी, कीमत आपके बजट में

गुरुग्राम की इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप कंपनी Corrit Electric ने दो नई लो-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है. 

होवर 2.0 और होवर 2.0+ नाम की ये इलेक्ट्रिक बाइक्स चौड़े टायर्स के साथ आती हैं. 

होवर 2.0 इलेक्ट्रिक बाइक में 1.5kWh की बैटरी दी गई है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. 

कंपनी दावा करती है कि इसे 0 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3 सेकेंड का समय लगता है. 

रेंज की बात करें तो यह फुल चार्ज में 80 किमी. तक का सफर तय कर लेगा.

होवर 2.0+ में 1.8kWh की बड़ी बैटरी दी जाती है. यह फुल चार्ज होने पर 110 किमी की रेंज दे पाती है. 

कीमत की बात करें तो कंपनी ने Hover 2.0 की कीमत 79,999 रुपये और Hover 2.0+ की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है 

Arrow

Hover 2.0 Electric Bike के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow

Electric Bike में क्यों लगती है आप इसके बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.