भारत की सबसे लंबी रेंज वाली Electric car Bmw i4, सिंगल चार्ज में 590 KM चलेगी

BMW India बहुत जल्द मार्केट में बिल्कुल नई i4 सेडान (All New i4 Electric Sedan) पेश कर सकती है

कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 590 KM तक चलाई जा सकती है, इस रेंज के साथ भारत में लॉन्च होते ही ये कार देश की सबसे लंबी रेंज वाली कार बन जाएगी.

कंपनी 28 अप्रैल 2022 को इससे पर्दा हटाने वाली है. मई से इसकी बिक्री शुरू होने का अनुमान है.

ग्लोबल मार्केट में BMW i4 को दो वेरिएंट्स - ईड्राइव40 और एम50 एक्सड्राइव, दोनों के साथ फ्लोर पर लगा लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है.

जो 80.7 किलोवाट-आवर क्षमता वाला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि iX की तर्ज पर i4 को भी सिर्फ एक्सड्राइव 40 वेरिएंट में भारत लाया जाएगा.

इस वेरिएंट के पिछले एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जो 340 हॉर्सपावर और 430 एनएम पीक टॉर्क बनाता है

और सिर्फ 5.4 सेकेंड में ही ये सेडान 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.

Electric Bmw i4 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn more पर Click करे 

500 KM की Range वाली Tata Curvv Electric Suv के बारे में जानकारी के लिए Learn more पर Click करे