भारतीय बाजार में खलबली मचाने आई ये MINI कार, 1 बार चार्ज करने पर चलेगी 270KM

मिनी ने भारत में पूरी तरह इलेक्ट्रिक कूपर एसई लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 47.20 लाख रुपये तय की गई है.

देश में इस कार को पूरी तरह आयात करके बेचा जा रहा है और ये ईवी इकलौते फुली लोडेड वेरिएंट में भारत लाई गई है.

कंपनी ने हमारे मार्केट में बेचने के लिए सिर्फ 30 यूनिट अलॉट की थीं और बुकिंग शुरू होते ही हाथों-हाथ सभी यूनिट बिक चुकी हैं.

कंपनी मार्च से ये इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों को सौंपना शुरू करेगी और इसके अगले बैच के लिए बुकिंग भी इसी समय से शुरू की जा सकती है.

कूपर एसई के साथ 184 बीएचपी और 270 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने वाला 32.6 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है.

ये कार को 7.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार देता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है.

एक बार चार्ज करने पर इस कार को 270 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 36 मिनट में ये ईवी 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

Electric Mini Cooper car के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे 

भारत में Volvo XC40 Recharge के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे