181KM माइलेज के साथ लुक में बवंडर हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत में किफायती और हर महीने हजारों की बचत

अगर आप अपने लिए कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए ज्यादा रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं

हम आपके लिए 181 किमी तक रेंज वाले तीन स्कूटर Ather 450X Gen 3, Ola S1 Pro और TVS iQube लेकर आए हैं

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Ather 450X  जनरेशन 3 में 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है

रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 146 km तक चलता है। यह ई-स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है

TVS iQube में 3.4kWh बैटरी दी गई है, जिससे iQube और iQube S सिंगल चार्ज में 100 किमी रेंज मिलती है। iQube ST सिंगल चार्ज में 148 किमी तक चलता है

iQube और iQube S की टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटे की है, जबकि iQube ST की टॉप स्पीड 82 किमी है। TVS iQube के ST वेरिएंट में 5.1kWh बैटरी दी गई है 

Ola S1 Pro में 8.5kW की पीक पावर मिलती है। रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 181km तक चल सकता है। टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 115kmph है

इन बेहतरीन Electric scooter के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow

Electric willy jeep के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow