Honda के 2030 तक 30 Electric Model आने वाले है 40 अरब डॉलर करेगी निवेश।

जापानी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Honda Motor (होंडा मोटर) अगले दशक में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते बाजार के मद्देनजर 5 ट्रिलियन येन (40 अरब डॉलर) का निवेश करेगी

क्योंकि होंडा मोटर नेक्स्ट जेनरेशन की इलेक्ट्रिक कारों की ओर ठोस योजनाओं के साथ बड़े कदम उठाना चाहती है.

कंपनी वर्ष 2030 तक 30 ईवी मॉडल लॉन्च करेगी, जिसमें सालाना 20 लाख से ज्यादा वाहनों का उत्पादन होगा

होंडा साल 2024 में उत्पादन शुरू करने के उद्देश्य से ऑल सॉलिड बैटरी के उत्पादन के लिए एक प्रदर्शन लाइन भी बनाएगी

कंपनी ने पिछले साल जून में अपनी योजनाओं के बारे में पहले ही बता दिया है कि वह गैसोलीन से चलने वाली कारों की बिक्री को साल 2040 तक पूरी तरह से बंद कर देगी

इस एलान के साथ होंडा मोटर सार्वजनिक रूप से ऐसा कहने वाली जापान की पहली वाहन निर्माता कंपनी बन गई है 

पिछले साल अक्तूबर में, होंडा ने चीन में अपनी e:N Series (ई: एन सीरीज) के तहत पांच साल के भीतर 10 ईवी लॉन्च करने की योजना की घोषणा की थी

2030 तक Honda की Electric cars की Plaining के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More Click करे 

TATA जल्द ला रही बिल्कुल नई ‘Tata Blackbird’ मिडसाइज SUV के बारे में जानकारी के लिए Learn More Click करे