ऐसी दिखती है Honda की नई एडवेंचर मोटरसाइकिल, किसी भी रास्ते पर जाने से नहीं डरेगी बाइक

होंडा ने हाल में बिल्कुल नई NX500 मिड-साइज एडवेंचर बाइक की डिजाइन फाइलिंग की है जिसमें इसका हुलिया सामने आ गया है.

कंपनी ने कुछ समय पहले ही NX500 नाम भी ट्रेडमार्क कराया है जिससे ये साफ होता है कि कंपनी नई एडवेंचर बाइक लॉन्च कर सकती है

जो होंडा सीबी500एक्स पर आधारित होगी. नई होंडा बाइक के साथ सीबी500एक्स वाला 471 सीसी लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिल सकता है

जो 47 बीएचपी ताकत और 43.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

यहां तक कि इस नई एडवेंचर मोटरसाइकिल के साथ 184.4 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन भी दिया जा सकता है

जो भारत में बनी होंडा सीबी200एक्स और होंडा हॉर्नेट 2.0 के साथ दिया जाता है.

पिछले साल होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भी एनएक्स200 नाम का ट्रेडमार्क दर्ज कराया था

Honda NX500 Mid size Adventure bike के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Kia EV6 Electric के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.