भारत में लॉन्च हुए 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, 220KM की मिलेगी रेंज, देखें कीमत

कोमाकी (Komaki) ने भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर  Komaki DT 3000 और Komaki LY को लॉन्च कर दिया है

Komaki DT 3000 को 1,22,500 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है

वहीं Komaki LY की कीमत 88000 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है

इसमें डिस्क ब्रेक, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सेल्फ-डायग्नोसिस इंस्ट्रूमेंट, रिवर्स असिस्ट, रिमोट लॉक, टेलिस्कोपिक शॉकर, नॉइज फ्री फंक्शनिंग, क्रूज कंट्रोल और ब्लूटूथ स्पीकर कुछ ऐसी अनूठी विशेषताएं हैं

कोमाकी डीटी 3000 की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। कोमाकी डीटी 3000 एकबार फुल चार्ज करने पर 220 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है

इसके साथ ही कोमाकी एलवाई फुल चार्ज करने पर 80-90 किमी तक की रेंज देता है

अगर आप इन Electric Scooter के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Tata sierra electric car के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.