EV नहीं अब Solar Cars, 1 हजार किमी. से भी ज्यादा रेंज, जानें कब, कैसे और कितने की मिलेंगी

कारों के इतिहास पर नजर डाली जाए तो अभी तक कंबशन बेस्ड इंजन ही कारों को चलाते आए थे.

सबसे पहले स्टीम इंजन, फिर पेट्रोल, फिर डीजल, एक्सपेरिमेंटल फेज में हाईड्रोजन, सीएनजी, एलपीजी. हालांकि अब इलेक्ट्रिक व्हीकल इन्हें रिप्लेस करने की तैयारी में हैं.

इन सभी से अलग ऐसी गाड़ियों पर काम चल रहा है जिसमें किसी भी तरह का एक्सटर्नल सोर्स ऑफ फ्यूल की जरूरत न पड़े.

ये होंगी सोलर कार्स. दो कंपनियां सोलर कारों को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन ये अभी प्योर सोलर एनर्जी बेस्ड कारें नहीं हैं. इनमें हाईब्रिड मोटर है.

अप्टेरा एक अमेरिका बेस्ड स्टार्टअप है जिसने अपनी सोलर कार शोकेस कर दिया है और ये जल्द ही लॉन्च होने वाली है. 

ये कार हाईब्रिड मोटर के साथ है. इस गाड़ी की खास बात है फुल चार्ज पर 1 हजार मील (1609 किमी.) की रेंज ये देती है.

इसका एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन है और ये 177 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार तक चलाई जा सकती है.

Arrow

Electric Solar Cars के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow

Convert diesel vehicle to electric के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.