महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की ब्राइट येलो शेड में ओवरलैडिंग एसयूवी के तौर पर की गई रेंडरिंग,देखिए इसके धांसू लुक्स

Mahindra Scorpio प्राइसिंग के मोर्चे पर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दूसरी कारों को कड़ी टक्कर देगी

मगर ये लैडर ऑन फ्रेम चेसिस पर बनी एसयूवी काफी पावरफुल और बेहतर ऑफ रो ड केपेबिलिटी के साथ टाटा सफारी और हुंडई अल्कजार जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी

इंस्टाग्राम पर  genx_desings नाम से एक आर्टिस्ट ने महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की एक ओवरलैंडिंग एसयूवी के तौर पर डिजिटल रेंडरिंग की है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के इस ओवरलैंडिंग वर्जन में दमदार बॉडी क्लैडिंग और फ्रंट बंपर के नीचे फंक्शनल स्किड प्लेट का इस्तेमाल किया गया है

इसके फ्रंट में प्रोटेक्शन के लिए बुल बार्स दिए गए हैं। इस एसयूवी को स्पोर्टी लुक देने के लिए क्रोम ट्रिम एलिमेंट्स को ब्लैक कलर में पेंट किया गया है

वहीं एयर डैम के नीचे प्लास्टिक ट्रिम को बॉडी कलर में पेंट किया गया है

बॉडी कलर की बात करें तो इस ओवरलैंडिंग स्कॉर्पियो में काफी अलग तरह के येलो कलर का इस्तेमाल किया गया है

Mahindra Scorpio के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

 सबसे ज्यादा Range वाली Electric car के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.