Mahindra ला रही Xuv300 पॉपुलर कार का दमदार मॉडल

XUV300 लॉन्च होने पर यह Maruti Vitara Brezza और Tata Nexon को टक्कर देगी. हालांकि, कंपनी की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

नई XUV300 के इंजन को अपडेट किए जाने की उम्मीद है. 

महिंद्रा XUV300 को एक अधिक शक्तिशाली 1.2-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर पेश करेगी, जो 130 पावर और 230 एनएम पीक टॉर्क को पंप कर सकती है.

इस इंजन ने 2020 में AutoExpo के पिछले वेरिएंट में XUV300 Sportz Concept में अपनी शुरुआत की थी.

वर्तमान मॉडल में Mahindra 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देती है, जो 110 PS और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है.

महिंद्रा ने पुष्टि की है कि वह वित्त वर्ष 2022-23 के Q3 या Q4 तक बाजारों में XUV300 फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी.

इसका मतलब है कि अपडेटेड एसयूवी इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में बिक्री के लिए जा सकती है.

Mahindra Xuv300 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे 

Maruti Alto 800 New model के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे