कल लॉन्च होगी मारुति न्यू ग्रैंड विटारा, पेट्रोल इंजन के साथ बैटरी से भी चलेगी; पैनारोमिक सनरूफ भी मिलेगा
कल लॉन्च होगी मारुति न्यू ग्रैंड विटारा, पेट्रोल इंजन के साथ बैटरी से भी चलेगी; पैनारोमिक सनरूफ भी मिलेगा
Maruti Grand Vitara की लॉन्चिंग में अब 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है। यानी हर गुजरते पल के साथ इसकी लॉन्चिंग नजदीक आ रही है
Maruti Grand Vitara की लॉन्चिंग में अब 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है। यानी हर गुजरते पल के साथ इसकी लॉन्चिंग नजदीक आ रही है
कंपनी इस SUV के फीचर्स को लेकर कई टीजर जारी कर चुकी है। ये भी साफ है कि इसे नेक्सा आउटलेट्स से बचा जाएगा
कंपनी इस SUV के फीचर्स को लेकर कई टीजर जारी कर चुकी है। ये भी साफ है कि इसे नेक्सा आउटलेट्स से बचा जाएगा
इसकी बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी है। आप 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इस बुक कर सकते हैं
इसकी बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी है। आप 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इस बुक कर सकते हैं
CarPrice वेबसाइट के मुताबिक इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपए होगी। सबसे जरूरी बात कि ये एस-क्रॉस को रिप्लेस करने वाली है
CarPrice वेबसाइट के मुताबिक इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपए होगी। सबसे जरूरी बात कि ये एस-क्रॉस को रिप्लेस करने वाली है
वहीं, भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस से होगा. ऐसे में आप न्यू ग्रैंड विटारा को खरीदने का मन बना रहे हैं
वहीं, भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस से होगा. ऐसे में आप न्यू ग्रैंड विटारा को खरीदने का मन बना रहे हैं
न्यू ग्रैंड विटारा की बुकिंग के लिए आपको www.nexaexperience.com पर जाना होगा। यहां होम पेज पर आपको ग्रैंड विटारा की ई-बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा
न्यू ग्रैंड विटारा की बुकिंग के लिए आपको www.nexaexperience.com पर जाना होगा। यहां होम पेज पर आपको ग्रैंड विटारा की ई-बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा
और इसके बाद E-booking का ऑप्शन select क्र के आप बुकिंग कर सकते है
और इसके बाद E-booking का ऑप्शन select क्र के आप बुकिंग कर सकते है
Maruti Vitara hybrid suv के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.
Maruti Vitara hybrid suv के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.
Learn more
Ola Electric car के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.
Ola Electric car के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.
Learn more