ग्राहकों की आंख का तारा WagonR का CNG अवतार, माइलेज इतना कि होश उड़ा देगा

Maruti Suzuki ने हाल में खामोशी से ग्राहकों की चहेती किफायती हैचबैक WagonR का 2022 मॉडल लॉन्च किया है

जिसकी शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये है. अब कंपनी इस कार का CNG वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसका माइलेज जोरदार होने वाला है.

2022 वैगनआर के साथ Maruti Suzuki ने पेट्रोल और CNG दोनों विकल्प उपलब्ध कराए हैं.

इनमें से पहला इंजन 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल-जेट इंजन है जो 65.7 बीएचपी ताकत और 89 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

इसका CNG वेरिएंट 56 बीएचपी ताकत और 82 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

दूसरे नंबर पर आता है 1.2-लीटर डुअल वीवीटी इंजन 88.5 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

कंपनी ने कहा कि उसके 1.0L इंजन पेट्रोल वर्जन में 25.19 किलोमीटर/प्रति लीटर का माइलेज देगा 

वहीं एस-CNG में यह माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर का होगा, जो उसके मौजूदा मॉडल से 5 फीसदी ज्यादा है.

Maruti suzuki wagonr cng के बारे बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे

Maruti की इस सस्ती कार के लॉन्च होते ही मिले हजारों खरीदार. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे