150 KM रेंज वाली मिनी कन्वर्टेबल MG इलेक्ट्रिक कार भारत में जल्द होगी लॉन्च, कीमत लीक

भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट तेजी से आगे बढ़ रही है और यही कारण है कि इस स्पेस में एक के बाद एक नए लॉन्च देखने को मिल रहे हैं

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, MG जल्द भारतीय मार्केट में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है 

यह कार एक मिनी कन्वर्टेबल इलेक्ट्रिक कार होगी, जो Wuling Air EV पर आधारित होगी। MG पहले से ही भारत में Wuling आधारित कारों को लॉन्च करती आई है। यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 3 मीटर लंबी होगी

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच होगी 

इस प्राइस रेंज में यह कार Tata Nexon EV से टक्कर लेगी, जो वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है 

MG भारत में पहले से ही Wuling आधारित कार लॉन्च करती आई है और अपकमिंग कार भी Air EV पर बेस्ड बताई जा रही है, 

जिसे E230 भी कहा जाता है। इसे इसी साल इंडोनेशिया में भी लॉन्च किया गया था। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय कंडीशन के हिसाब से कंपनी इस मॉडल को कुछ बदलावों के साथ लाएगी 

Arrow

MG wuling air ev के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow

Pure ev etryst 350 electric bike के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.