60 km रेंज वाला NIU X Razer SQi Edition इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 2 मिनट में हुआ सोल्ड आउट

गेमिंग एसेसीज बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Razer ने मंगलवार को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी NIU के साथ साझेदारी के तहत NIU X Razer SQi Edition ई-स्कूटर लॉन्च किया था 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है। इसे खास गेमर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो इसके डिजाइन में साफ झलकता है

इसकी सिंगल चार्ज रेंज 65 km है। दिलचस्प बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च के तुरंत बाद अगले मिनट के अंदर सोल्ड आउट हो गया

NIU और Razer की साझेदारी में तैयार हुआ NIU X Razer SQi Edition इलेक्ट्रिक स्कूटर मंगलवार को लॉन्च हुआ

जिसके अगले दिन कंपनी Razer के CEO मिंग-लिआंग टैन (Ming-Liang Tan) ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च के अगले दो मिनट में सोल्ड आउट हो गया

NIU X Razer SQi Edition चीन में 9,999 चीनी युआन (लगभग 1,17,000 रुपये) में बेचा जाएगा। फिलहाल इसकी डिलीवरी को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है

इसकी टॉप स्पीड 25 km/h है। इसका वजन लगभग 50 किलोग्राम है और यह फुल चार्ज में 65 किमी की रेंज देता है

Arrow

NIU X Razer SQi Edition इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे

Arrow

Electric jeep के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे

Arrow

OSM Electric tractor के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे