Nokia 110 हुआ लॉन्च, मिलेगा कैमरा और कॉल रिकॉर्डिंग, इतने रुपये है कीमत

नोकिया ने भारतीय बाजार में दो नए फोन Nokia 8210 4G और Nokia 110 लॉन्च किए हैं. दोनों ही फोन बजट सेगमेंट में आते हैं.

Nokia 110 की बात करें तो इसमें FM रेडियो, बड़ी बैटरी, कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. हैंडसेट में टॉर्च भी दिया गया है.

वहीं Nokia 8210 में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. दोनों ही सिम में 4G VoLTE फीचर के साथ आते हैं. आइए जानते हैं Nokia 110 की कीमत और फीचर्स.

नोकिया का यह फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है. आप इसे चारकोल, Cyan और रोज गोल्ड में खरीद सकते हैं. इसके दो वेरिएंट Cyan और चारकोल की कीमत 1699 रुपये है.

वहीं रोज गोल्ड वेरिएंट 1799 रुपये में आता है. इसके साथ 299 रुपये का ईयरफोन फ्री मिलेगा.

आप इस हैंडसेट को रिटेल आउटलेट, ई-कॉमर्स साइट्स और नोकिया की आधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं.

डिवाइस को पावर देने के लिए 1000mAh की बैटरी दी गई है. स्टोरेज को आप 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

Arrow

Nokia 110 हुआ लॉन्च, इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow

Electric Willy jeep के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow

Moto edge 20 pro के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.