देश में लॉन्च होंगे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, इस कंपनी ने किया ऐलान; फाइनेंस-चार्जिंग की भी मिलेगी सुविधा

ओमेगा सेकी मोबिलिटी (OSM) कंपनी ने भी अगले साल मार्च तक  भारत में 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन (Electronic Vehicle) उतारने का ऐलान किया है.

कंपनी ने कहा कि लॉन्च किए जाने वाले वाहनों दोपहिया, तिपहिया और इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर शामिल होंगे.

भारत में पहली बार लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के बारे में OSM कंपनी के चेयरमैन उदय नारंग ने विस्तार से बात की.

उन्होंने बताया, ‘कंपनी ने दक्षिण कोरिया और थाइलैंड में अपने रिचर्स- डेवलवमेंट सेंटर बना रखे हैं.

उन सेंटर्स में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की टेस्टिंग चल रही है. जैसे ही ये ट्रायल पूरा हो जाएगा, हम भारत में इन ट्रैक्टरों Electric Tractor को लॉन्च कर देंगे.

हम वर्ष 2022-23 के अंत तक दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में इन वाहनों को सर्विस और पट्टे पर देने की नई संकल्पना भी लेकर आएंगे.

इसी साल की शुरू में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च कर भारत के ऑटो सेक्टर में प्रवेश किया था. इस ऑटो की दिल्ली में कीमत 3.40 लाख रुपये है.

Arrow

OSM Electric tractor के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow

Electric Modified Jeep के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow

The sono Motors electric car के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.