320Km की रेंज का आ गया Gravton Quanta electric scooter, भूल जाएंगे कब की थी बैटरी चार्ज

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग ज्यादातर  इलेक्ट्रिक वाहन लेने लगे हैं क्या आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं

अगर हां तो हम आपको ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बार चार्ज करने के बाद  320Km की रेंज देते हैं

Hero Electric से लेकर Ola और Okinawa तक, कंपनियां हर महीने हजारों स्कूटर्स की बिक्री कर रही हैं. इन स्कूटर्स का फायदा है कि आपको महंगे तेल से भी छुटकारा मिल जाता है 

और पर्यावरण के लिए भी अच्छा रहता है. किसी भी electric scooter को खरीदने का फैसला इसे फुल चार्ज करने पर मिलने वाली रेंज के आधार पर किया जाता है.

Gravton Quanta स्कूटर को पिछले साल हैदराबाद की एक स्टार्टअप ने पेश किया था. यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. 

स्कूटर क बैटरी फुल चार्ज में 160KM चलती है और इसमें एक एक्स्ट्रा बैटरी रखने की भी सुविधा है.

स्कूटर की टॉप स्पीड 25Kmph तक की है. कंपनी की वेबसाइट पर स्कूटर की कीमत 1.09 लाख रुपये है. इस स्कूटर ने कन्याकुमारी से खारदुंगला तक जाने का भी रिकॉर्ड बनाया है.

Arrow

Gravton Quanta electric scooter, के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow

Electric scooterमें fire के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.