Renault Koleos जल्द आ रही है. क्रेटा और सेल्टॉस को टक्कर देने

भारत में ट्राइबर एमपीवी, काइगर एसयूवी और क्विड जैसी शानदार हैचबैक बेचने वाली कार कंपनी रेनो जल्द दी एक शानदार मिडसाइज एसयूवी रेनॉल्ट कोलियोस लॉन्च करने वाली है

जिसका मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी एसयूवी से होगा

रेनो कोलियोस कंपनी की दूसरी मिडसाइज एसयूवी रेनॉल्ट डस्टर से काफी अलग है 

कोलियोस को Renault-Nissan की साझेदारी में तैयार CMF C/D प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जो कि कंफर्ट के साथ ही मजबूती में भी जबरदस्त होगी

इस प्लैटफॉर्म पर तैयार कारें ज्यादातर यूरोपीय देशों में बिकती हैं। इस मिडसाइड एसयूवी को दो पेट्रोल और दो डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है

जो कि 130 bhp और 175 bhp तक की पावर जेनरेट करता है

रेनो कोलियोस में 6 स्पीड मैनुअल और Renault-Nissan के खास X-Tronic CVT गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे

Renault Koleos के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn more पर Click करे 

Honda भारत ला रही 150 CC की नई मोटरसाइकिल के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn more पर Click करे