50 पैसे में 1 KM चलती है और एक बार चार्ज पर 300 KM तक रेन्ज देती है Tata Tigor EV

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की होड़ लगना शुरू हो चुकी है और ग्राहक अब इन्हें पसंद भी करने लगे हैं 

लेकिन इनमें से ज्यादातर की कीमत कुछ ज्यादा है. हालांकि एक कार ऐसी है जो किफायती भी कही जा सकती है 

भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार फिलहाल टाटा मोटर्स की टिगोर EV है जिसकी कीमत 12 लाख रुपये से कम है और एक चार्ज में इसे 300 किमी तक चलाया जा सकता है.

कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है जो 12.99 लाख रुपये तक जाती है. 

टिगोर EV पर 73 बीएचपी और 170 एनएम पीक टॉर्क मिलता है और ताकत 26-kWh लिक्विड-कूल्ड, हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी पैक से आती है. 

मौसम और चिंता से बचने के लिए कार आईपी 67 रेटेड बैटरी पैक और मोटर से लैस है. 

कार को 8 साल और 160,000 किमी बैटरी और मोटर वारंटी के साथ पेश किया जा रहा है. 

Tata Tigor Ev के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे 

Tata Tigor Ev के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे