जुलाई में Toyota ला रही क्रेटा और सेल्टोस के टक्कर की कार! हाइराइडर नाम से हो सकती है लॉन्च

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टोयोटा (Toyota) की साझेदारी में एक नई Compact SUV पर काम चल रहा है जो हाल में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है.

ये नई SUV टोयोटा ग्लान्जा और अर्बन क्रूजर के बाद मार्केट में आने वाली है. टोयोटा 1 जुलाई 2022 को एक बड़ा ऐलान करने जा रही है

और अनुमान है कि कंपनी इस दिन अपनी नई हाइराइडर कॉम्पैक्ट SUV भारतीय बाजार में लॉन्च या पेश करेगी.

दोनों कंपनियों द्वारा तैयार की जा रही ये मिडसाइज SUV प्रोडक्शन के लिए तैयार नजर आ रही है.

ये नई SUV भारतीय बाजार में ह्यून्दे क्रेटा और किआ सेल्टोस के अलावा कई अन्य SUV से मुकाबला करने के लिए लाई जा रही है.

नई मारुति-टोयोटा (Maruti-Toyota) की नई कार पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी दिखी है, ऐसे में इसके बाहरी हिस्से की जानकारी नहीं मिल पाई है.

इसका टेस्ट मॉडल मेश ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, ओआरवीएम के साथ टर्न इंडिकेटर्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स, रियर वाइपर, शार्क फिन एंटीना और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप्स के साथ दिखाई दिया है.

Toyota की बेहतरीन Suv के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

PMV electric EAS की बेहतरीन Suv के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.