Toyota mirai hydrogen car करीब 1000 किमी की रेंज! पढ़ें रिव्यू

पेट्रोल और डीजल कारें अब बहुत ज्यादा समय की चीज नहीं हैं. तो ऐसे में कारों का भविष्य क्या है? पूर्ण इलेक्ट्रिक कारें या हाइड्रोजन का मिश्रण भविष्य है

एक इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के मुकाबले हाइड्रोजन भरवाने में बहुत कम समय लगता है और अधिक महत्वपूर्ण बात है कि यह इलेक्ट्रिक कारों से भी ज्यादा दूरी तय कर सकती हैं.

अभी बहुत सारी हाइड्रोजन कारें नहीं हैं लेकिन टोयोटा ने एक बाइड्रोजन कार बनाई है 

मिराई एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसमें तीन हाइड्रोजन टैंक और फ्यूल सेल हैं, जो हाइड्रोजन के लिए है.

कार में एक लिथियम आयन बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर भी है. तीन हाइड्रोजन टैंक हैं, जिनमें 5.6 किलोग्राम हाइड्रोजन आ सकती है. 

इसका मतलब है कि यह 600 किमी से अधिक जाने के लिए पर्याप्त है लेकिन यह कार 1000 किमी से अधिक जाने में कामयाब है.

यह प्रदूषण नहीं करती है. इसे ऐसे मानिए जैसे कार को पानी से चला रहे हैं. इसमें टेलपाइप उत्सर्जन है!

Toyota mirai hydrogen car के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए learn more पर Click करे 

भारत में Renault Duster करेगी नए अवतार में वापसी, एक 7 सीटर SUV ? के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए learn more पर Click करे