Toyota ने रिकॉल की 2700 Electric Car, वाहन में दिक्कत की वजह से लिया गया फैसला

Toyota bZ4X ने लॅान्च होने के सिर्फ दो महीने के अंदर ही अपनी bZ4X इलेक्ट्रिक एसयूवी को रिकॉल किया है 

कंपनी ने 2,700 यूनिट्स को वापस बुलाया है। अगर कंपनी के Toyota bZ4X इलेक्ट्रिक SUV को वापस बुलाने के पीछे के कारण की बात करें

तो इसका मुख्य कारण क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक एसयूवी के पहियों में आई खराबी को बताया जा रहा है

कंपनी का कहना है कि तेज स्पीड में चलते वक्त कार के व्हील्स अलग हो सकते थे, जिस समस्या को ठीक करने के लिए इसे रिकॉल किया गया है

जिनमें से 2,000 यूनिट्स को तो यूरोपीय बाजार से वापस बुलाया गया है। तो वहीं दूसरी ओर 260 यूनिट यूएस से हैं 

और 110 जापान से हैं। इसके साथ ही 20 यूनिट्स को कनाडा से रिकॉल किया गया है

हालांकि कंपनी ने एक बयान में गाड़ी के मालिकों को भी इसकी सूचना दे दी है। इतना ही नहीं कंपनी ने कार मालिकों को चेतावनी भी दी है

Toyota ने recall की 2700 Electric Car,  के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे

भारतीय सड़कों पर Can-Am Spyder Trikes दिखी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे