दिलों की धड़कन तेज करने आई नई बाइक TVS apache rr 310, KTM भी इसके सामने फ़ेल

भारतीय टू व्हीलर निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरआर 310 (Tvs Apache RR 310) लॉन्च कर दी है. यह बाइक विशेषकर युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है.

इस बाइक के बाजार में आने से केटीएम और R15 को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. कंपनी ने इस बाइक को बाजार में 2,65,000 रूपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ पेश किया है

यदि आप इस बाइक को खरीदते है तो यह ऑन रोड आपको 2,97,694 रूपये के आसपास पड़ेगी। इस बाइक पर आपको फाइनेंस प्लान की भी सुविधा मिलती है. इसके तहत आप बाइक को कम बजट में भी खरीद सकते है.

Tvs Apache RR 310 को आप 30,000 के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते है. इसके बाद आपको लगभग 8,144 रूपये की मासिक EMI देकर बाइक को फ्री कराना होगा

टीवीएस अपाचे आरआर 310 स्पोर्ट बाइक (Tvs Apache RR 310) पर बैंक 3 साल के लिए लोन देता है जिस पर 9.7 फ़ीसदी सालाना की दर से ब्याज वसूला जाता है.

टीवीएस अपाचे आरआर 310 (Tvs Apache RR 310) स्पोर्ट्स बाइक में ग्राहकों को 312.2 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो 34 पीएस की पावर और 27.3 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है. इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4 राइडिंग मोड, नेवीगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Arrow

TVS apache rr 310 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Arrow

lightyear one solar car के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.