XUV700 के बाद अब XUV900 लाने की तैयारी में महिंद्रा, पावरफुल इंजन और ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स

भारत में अपनी हालिया मिडसाइज एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 से तहलका मचाने वाली देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले समय में महिंद्रा एक्सयूवी900 नाम से एक और जबरदस्त एसयूवी लॉन्च कर सकती है

जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त होगी। महिंद्रा की इस कूपे स्टाइल एसयूवी को अगले साल या 2024 तक भारतीय सड़कों पर उतारा जा सकता है

इसे महिंद्रा के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस डिजाइन करेंगे और यह लग्जरी के साथ ही सेफ्टी के मामले में कंपनी की बाकी कारों से बेहतर हो सकती है

महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी एक्सयूवी900 के बारे में खबरें चल रही हैं कि इसे कंपनी पावरफुल इंजन के साथ पेश करेगी

जो कि 2.0 लीटर 4 सिलिंडर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 2.2 लीटर 4 सिलिंडर mHawk डीजल इंजन होगा

एक्सयूवी900 का पेट्रोल इंजन 185bhp तक की पावर और डीजल इंजन 210bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा

आने वाले समय में महिंद्रा की आधिकारिक घोषणा के बाद ही एक्सयूवी900 के बारे में डिटेल मिल पाएगी। फिलहाल दुनिया महिंद्रा की 3 इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठने का इंतजार कर रही है

Mahindra XUV900 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn more पर Click करे

Hero Electric Scooter के बारे में जानकारी के लिए Learn more पर Click करे