Ethenol पर चलने वाली बाइक Yamaha Crosser Z150 हुई लॉन्च

यामाहा मोटर (Yamaha Motors) ने अपनी नई क्रॉसर जैड 150 एडवेंचर (Yamaha Crosser Z150) मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है

इस बाइक को कंपनी ने ब्राजील (Brazil) के लॉन्च किया है। यह नई मोटरसाइकिल भारत में बिकने वाली यामाहा FZ FI 150 पर आधारित है

भारत में बिकने वाली FZ FI 150 के मुकाबले नई क्रॉसर जैड 150 एडवेंचर मोटरसाइकिल काफी अलग दिखती है। इसमें कंपनी जबदस्त डिजाइन, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप.

2023 यामाहा क्रॉसर (Yamaha Crosser) के साथ 149 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 12.2 bhp का पॉवर और 12.74 nm का टॉर्क जनरेट करता है

ब्राजील में लॉन्च हुई इस एडवेंचर मोटरसाइकिल को पेट्रोल और इथेनॉल दोनों ईंधन विकल्पों वाला इंजन दिया गया है.

बतौर एडवेंचर मोटरसाइकिल इसके अगले हिस्से में 19-इंच और पिछले हिस्से में 17-इंच का पहिया दिया गया है

यामाहा क्रॉसर जैड (Yamaha Crosser Z150) की कीमत ब्राजील के मार्केट में 16,790 ब्राजीलियन रियाल रखी गई है जो भारतीय करंसी में करीब 2.70 लाख रुपये होती है 

Yamaha Crosser Z150 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

दीवाना बना देगी Yamaha MT-15 वर्जन 2.0 इसके बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.