Yamaha लॉन्च करने वाली ये दो धांसू स्पोर्ट्स बाइक, देखें डिजाएन, लुक और फीचर्स

भारतीय बाजार में एक और कंपनी यामाहा इंडिया धमाल करने वाली है। यामाहा इंडिया एक के बाद में एक धांसू बाइक को लॉन्च करने वाली है

जिसका ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार था है। कंपनी की ये  दोनों बाइक YZF-R7 और MT-07 होंगी। ये दोनों ट्वीन सिलेंडर मोटरसाइकिल हैं

यामाहा की ये दोनों प्रीमियम रेंज वाली सुपर बाइक्स यूरो5/BS6 पर चलती हैं। भारत सरकार के नियमों के मुताबिक जो भी वाहन 1 अप्रैल 2023 के बीच बेचे जाएं, उनमें OBD-2 के फीचर होना जरूरी है

MT-07 और MT-09 एक स्ट्रीट नेकेड मॉडल्स हैं। जो पहले से ज्यादा पावरफुल और बेहतर इक्विपमेंट के साथ लैस हैं

इससे पहले इन बाइक्स में 689 सीसी का इंजन लगा हुआ था, जो अब बढ़ाकर 890 सीसी का कर दिया गया है। ये बाइक इन-लाइन ट्रिपल सिलेंडर के साथ लैस है

वही कंपनी के अन्य बाइक यामाहा की R7 बाइक एक पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है। ये बाइक MT-07 प्लेटफॉर्म पर बनकर तैयार हुई है

इस बाइक का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला कावासाकी निंजा 650 और होंडा सीबी650R से होगा

इन bikes के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.

Skoda IV Electric car के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे.