पुरानी कार अब नहीं होंगी बेकार: रेट्रोफिटिंग कराके ईवी में बदलें अपनी कारें, जानें खर्च से लेकर इसे कराने की प्रक्रिया

पुराने डीजल, पेट्रोल या सीएनजी वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलकर आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं

वाहनों के लिए रेट्रोफिटमेंट की सुविधा से हजारों वाहन मालिकों को नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने के बजाय पुराने वाहनों को कबाड़ होने से बचाया जा सकता है

करीब 40 फीसदी खर्च में पुराने वाहनों को ई वाहन में तब्दील कर फर्राटा भर सकते हैं

रेट्रोफिटमेंट की प्रक्रिया के शुरुआती दौर में होने से लोग फिलहाल इस मद में खर्च करने से थोड़ा गुरेज कर रहे हैं

दिल्ली को ईवी राजधानी बनाने की दिशा में सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों को रेट्रोफिटिंग से नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है

दिल्ली में ई वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद कुल वाहनों में नौ फीसदी से अधिक ई वाहनों की हिस्सेदारी है

दिल्ली सरकार ने 11 रेट्रोफिटिंग एजेंसी को इसका जिम्मा दिया है, लेकिन जमीन पर अभी भी इक्का दुक्का ही हैं

Convert Old car into Electric के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे

मारुति का लूट लो ऑफर कार खरीदने पर 74,000 रुपए की छूट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे