Dileep Kumar Donate plasma in mohali Phase 7
दोस्तों हम आप लोगो के साथ हमारे एक दोस्त के प्लाज्मा डोनेशन का तजुरबा साँझा कर रहे है. दिलीप को पिछले साल कोरोना हुआ था लगभग डेढ़ महीने में ठीक हुए और बाद कोरोना मरीजों की मदद करने का रास्ता देख रहे थे. अभी जब उनकी कम्पनी के hr ने उनको प्लाज्मा डोनेट करने को पूछा तो दिलीप तुरन्त हॉस्पिटल पंहुचे और प्लाज्मा दान करके कोरोना मरीज जान बचाई।
दिलीप आज हमारे लिए एक उदाहरण है, आपको भी अगर कोरोना हुआ था भी प्लाज्मा डोनेट करके किसी की जान बचा सकते है. हमने दिलीप से बात भी की थी वो वीडियो आप निचे देख है.
who is considered a safe donor
कोई भी patient जिसको कोरोना हुआ था. जो कोरोना से ठीक हो गए है और उनकी Negative आये हुए 28 से 30 दिन हो गए हो वो patient Plasma Donate कर सकते है.
Process of plasma separation प्लाज्मा कैसे निकलते है
Blood से Plasma को निकलने का जो तरीका है उसको Apheresis procedure कहते है. इसके लिए shelf separator machine का इस्तेमाल किया जाता है। इससे सिर्फ प्लाज्मा अलग किया जाता है और बाकी रेड सेल्स, प्लेटलेट्स और जितने भी कंपोनेंट्स होते है वो वापस डोनर को चले जाते है.
एक चीज जो रिकवर्ड पेशेंट है वो अब एक डोनर है अपना प्लाज्मा दान क्र के दुसरो की मदम कर सकते है. जैसे हमारे एक साथी ने की वैसे आप भी कर सकते है और भी बहोत सारे लोग कर रहे है।
who all are eligible to be a donor
डोनर अपना फॉर्म भर ने के बाद उनका कोई प्रश्न है तो उसको स्टाफ से पूछ सकता है. इसके लिए आपकी उम्र 18 से 50 में हो और होमोग्लोबिन 12.5 गर्मा से ऊपर होना चाहिए और कुछ और चीजे doctors चेक करते है. Blood के भी कुछ tests किये जाते है. फिर अगर आप फिट बैठते हो तो आप donate कर सकते है. ये जानकारी आपको डॉक्टर चेकउप की रिपोर्ट्स आने के बाद बता देते है.
Any weakness after Donation
औसतन एक आदमी में 76 मिलीलीटर खून होता है और एक औरत में 66 मिलीलीटर खून होता है. जो निकला जाता है जिसका वजन 45-55 किलो उनमे से 350 मिलीलीटर लिया जाता है. जिनमे इससे ज्यादा वजन है उनमे से 450 मिलीलीटर खून निकला जा सकता है. बाकि हर डोनर में तकरीबन 26-16 मिलीलीटर पर किलोग्राम ज्यादा खून है तो घबराने बात नहीं होती।
How frequently can i donate plasma
Plasma जो आप Donate करते है वो 24-48 Hours में बन जाता है. एक महीने में दो बार प्लाज्मा दान कर सकते है. और 4 लोगो की जान बचा सकते है।
Where can you find a donor
अगर आपको डोनर ढूँढना है तो बहोत सारे whatsapp है, और आपके आस पास अब बहोत सारे Recovered Patients है जो कोरोना से ठीक हुए है आप उनसे बात कर सकते है. और आपके पास के हॉस्पिटल से बात क्र के लिस्ट निकलवा सकते है जो लोग कोरोना से ठीक हुए है तो आपको आसानी से डोनर मिल सकते है।
बाकी जानकारी के लिए आप निचे दिए गए वीडियो जरूर देखे।
इस पोस्ट के बारे में अपनी राय निचे comment box में जरूर दे.
आप हमारी कुछ और पोस्ट भी देख सकते है.
Sourav Joshi कौन है, कितना कमाता है, कहाँ का रहने वाला है.
imkavy कौन है, कहाँ की रहने वाली है, क्या करती है.
Armaan kritika malik, payal malik, Relationship, youtube income, age, kids, instagram.
Ramneek Singh RS1313 job, sallary, family, wife, children, age, youtube income, height.
RiderGirl Vishakha (Vishakha Fulsunge) age, boyfriend, youtube earning, Religion, profession.
Rimorav Vlogs cast(Rishi dev,Sanjay dutt,Diksha sharma), income, age, height, girlfriend, boyfriend, birthday.
Abhi and Niyu real name, age, Relationship, profession, Birthday, youtube income.