दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके साथ Xiaomi की electric car आने वाली है उससे जुड़ी कुछ बहोत महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साँझा करने वाले है. तो इस पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करे ताकी उनको भी इसके बारे जानकारी मिल सके.
Xiaomi electric car
मशहूर मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी Xiaomi अब electric कार भी बनाने जा रही है. इसकी जानकारी सबसे पहले शीना टेक द्वारा प्रकाशित की गई थी. इसके बाद काफी सारी websites और न्यूज़ चैनल्स ने भी कवर किया है. इनका कहना है की अगस्त तक कंपनी एक सोशल प्रोग्राम करवाएगी और उसी में इस कार के बारे में जानकारी दी जायेगी.
Xiaomi electric car Test drive
उन्होंने ये भी बताया की इस कार की टेस्टिंग अभी बाकी है. और अभी अलग-अलग चरणों पर टेस्टिंग की जा रही है. उनके मुताबिक यह कार इस साल सर्दियों तक टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी, इस कार का डिज़ाइन HVST Automobiles द्वारा किया गया है. आपको ये भी बता दे की इस कार WM मोटर का इस्तेमाल किया जायेगा और कंपनी इस कार को आटोमेटिक कार के रूप में विकसित करना चाहती है.
Xiaomi electric car factory
Xiaomi ने अपनी इलेक्ट्रिक कार की फैक्ट्री चीन के Yizhuang में खोली है. और इसको बनाने के लिए 7 अरब रूपये का खर्चा आया है. इस बात की घोसना कंपनी ने पिछले साल ही कर दी थी. कहा जा रहा है की इस फैक्ट्री की कसमता एक साल में 3 लाख कार बनाने की है जोकी एक बहोत बरी बात है. पर अभी कंपनी सिर्फ 1.5 लाख कार हर साल बनाने का टारगेट है.
Xiaomi electric car design
Xiaomi इलेक्ट्रिक कार के डिज़ाइन की बात करे तो लीक फोटो से इसका डिज़ाइन कुछ-कुछ MW Motors से मिलता जुलता लग रहा है. इसका डिज़ाइन काफी खूबसूरत और attractive है.
Xiaomi electric car Launch date
दोस्तों अगर हम Xiaomi electric कार की लांच डेट के बारे में बात करे तो उसकी अभी हमारे पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. पर अभी कुछ समय पहले कंपनी ने 1000 लोगो की टीम बनाई है. इससे पता चलता है की कंपनी इस पर काफी तेजी से काम कर रही है. उम्मीद है की यह कार ऑफिशियली 2024 तक लांच कर दी जायेगी।
Xiaomi electric car price
Xiaomi की इस electric car की कीमत की बात करे तो अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इसके A+ सेगमेंट model की कीमत लगभग 1.5 से 2 लाख चीनी यूआन रहने वाली है. और B सेगमेंट की कारो की कीमत 2 से 3 लाख चीनी युआन के लगभग होने वाली है. जोकी 25 से 35 लाख रूपये के लगभग होती है. और यह कार L3 ऑटो ड्राइविंग तकनीक को सपोर्ट करेगी।
Xiaomi electric car range
दोस्तों अगर हम Xiaomi इलेक्ट्रिक कार की रेंज की बात करे तो इसके बारे में अभी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. जैसे ही कोई जानकारी मिलती है. हम यहां अपडेट करेंगे।
Xiaomi Electric car price
दोस्तों इस कार के अलग-अलग मॉडल्स में लांच होगी और इसकी कीमत लगभग 25 से 35 लाख रूपये के होने की संभावना है.
Xiaomi electric car launch date
दोस्तों इस कार के लांच होने की सम्भवना 2024 तक की है. बाकी जैसे ही हमे पुख्ता जानकारी मिलती है हम यहां अपडेट करेंगे।
Xiaomi electric factory
Xiaomi ने अपनी इलेक्ट्रिक कार की फैक्ट्री चीन के Yizhuang में खोली है. और इसको बनाने के लिए 7 अरब रूपये का खर्चा आया है.
इस पोस्ट में जो भी जानकारी हमने आपके साथ साँझा की उसके बारे में अपनी राय निचे Comment box में जरूर दे. ये जो भी जानकारी हमने आपके साथ साँझा की है. वो हमने इंटरनेट से एकठा की है अगर कोई जानकारी मिलती है तो हम जरूर अपडेट करेंगे। इससे सम्बंधित पोस्ट आप निचे देख सकते है.
Related post
अगर आप Maruti 800 के Electric model के बारे में जानना चाहते है तो Click here
Maruti Suzuki की पहली Electric car आने वाली है. एक बार Charge करने पर चलेगी 500 Km तक जानिए Click here
अगर आप Hero Electric Optima के Feature, Colors, Price, Mileage, Motor Power, Battery Type के बारे में जानना चाहते है तो Click here
अगर आप Mahindra Scorpio N के Feature, Colors, Price, Mileage, Motor Power, के बारे में जानना चाहते है तो Click here