दोस्तों इस पोस्ट में हम Online पैसा कमाने के तरीको के बारे में जानकारी देने वाले जिन तरीको से आज बहोत सारे लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे है. और आप भी घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. और अगर आप Mahi Vlogs के Social media देखना चाहते है तो वो भी निचे देख सकते है।
How to Make Money from Internet
जब से इंटरनेट का आविष्कार हुआ है. तब से हमारे जीवन में बहोत सारे बदलाव आये है. इंटनेट के आने बहोत सारी सुविधाए भी हुई है और बहोत सारे लोगो का तो जीवन ही बदल गया है. जिन लोगो ने इंटरनेट का सही इस्तेमाल की और उससे पैसे कमाए अगर आप इंटरनेट पर search करते है. Billioner from इंटरनेट तो Jeff Bezos का नाम पहले नम्बर पर आता है. और इनकी Net worth 177 Billion U.S. Dollars है. इसके अलावा और भी बहोत सारे लोग करोड़ो रूपये कमा रहे है.
इनके अलावा 2017-2018 के बाद से भारत में भी बहोत सारे लोग लाखो रूपये महीना काम रहे है. जिनमे से बहोत सारे लोगो को तो आप जानते ही होंगे, बहोत सारे लोग Website, App बना कर पैसा कमा रहे है. और बहोत सारे लोग सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करके पैसा कमा रहे है. ऐसे ही कुछ लोकप्रिय तरीको के बारे हम आपको आगे जानकारी देने जा रहे है. ये जो तरीके हम आपको बताने जा रहे है इनमे शुरुआत में आपको Income थोड़ी कम जरूर हो सकती है. पर अगर आप सही से सीखते है और लगातार करते है तो अच्छी खासी Income कर सकते है.
How To Make Money From Youtube | Youtube से पैसे कैसे कमाए
आज Youtube भारत के सबसे लोकप्रिय App है. जिस पर लोग वीडियो देखते है. और बहोत सारे लोग इस पर वीडियो अपलोड करके इससे पैसा कमा रहे है. अगर आप Google पर Search करते है तो आपको Carry Minati, Amit Bhadana, Bhuvan Bam, Ashish Chanchlani और Gaurav Chaudhary इनका नाम भारत के मशहूर Youtuber है और ये लोग Youtube से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है.
अगर आप भी Youtube से पैसे कमाना चाहते है. तो आपको Youtube पर अपना एक चैनल बनाना है. और उस पर वीडियो अपलोड करना है. जैसे-जैसे लोग आपके वीडियो को देखते है और आपके चैनल को Subscriber करते है. तो आप Youtube पर Grow करने लगते है. जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटो का Watch time पूरा हो जाता है. तो आप Google Ads लगा कर पैसा कमा सकते है. Google Ads Youtube से पैसा कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है. गूगल Ads जब आप कोई भी वीडियो देखते है, उस पर जो Advertisment आती है. उसका जितना Advertiser Google को पैसा देता है उसका 55% Google आपको Pay करता है. इसके अलावा और भी काफी तरिके ह Youtube से पैसा कमाने के जिनके बारे में हम अलग से पोस्ट में पूरी जानकारी देंगे. अगर आप भारत के 10 अमीर Youtuber की income जानना चाहते है तो निचे देख सकते है.
How to Make Money From Blogging | Blogging से पैसे कैसे कमाए
में बारे Google को Google Ads Youtube से पैसा कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है. दोस्तों Blogging भी Youtube की तरह ऑनलाइन पैसा कमाने का बहोत ही लोकप्रिय माध्यम है. बस फर्क सिर्फ इतना ह की Youtube पर आपको वीडियो अपलोड करना परता है और blogging में आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी होती है और उस पर जानकारी लिखनी होती है. और जब आपकी वेबसाइट पर लोग आने लगते है फिर आप Google Ads के लिए Apply कर सकते है. फिर गूगल आपकी वेबसाइट को देखता है और अगर गूगल की Guideline के मुताबिक आपकी वेबसाइट सही होती है तो गूगल आपको Ads लगाने की अनुमति दे देता है. Google Ads के अलावा भी कुछ और तरिके है Blogging से पैसा कमाने के जिनके बारे में हम आगे जानकारी देंगे।
अगर आप गूगल पर भारत के सबसे आमिर ब्लॉगर Search करेंगे, तो Amit Agarwal का नाम सबसे पहले आता है और इनकी एक महीने की Income 60,000$ बताई जा रही है. तो यहां से आप अनुमान लगा सकते है. इसके लिए बस आपको वेबसाइट बनानी आनी चाहिए और Content Writing आनी चाहिए तो आप ठीक ठाक पैसे कमा सकते है.
How to Make Money From Social Media Influencer
दोस्तों आज के समय में हर कोई Social Media (Facebook, Instagram and Many More) का इस्तेमाल Entetainment के लिए करता है. वही बहोत सारे लोग इसका इस्तेमाल लोगो का Entertainment करने और उनको कुछ सीखाने के लिए करते है. और उससे अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है. आप किसी भी सोशल मीडिया पर देख सकते है बहोत सारे लोगो के मिलियंस में Followers होते है और बहोत सारे Brand उनको उनकी एक पोस्ट में उनके brand के बारे में लिखने का पैसा देते है. तो आप किसी सोशल मीडिया पर followers बढ़ा पर अपनी एक Brand value बना क्र भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
How to Make Money From Freelancing
दोस्तों Freelancing इन दिनों में काफी लोकप्रिय तरीका है पैसे कमाने का इससे काम करने वाले और काम कराने वाले दोनों को फायदा होता है. बस काम करने वाले को सही से उसकी जानकारी होनी चाहिए।
अगर आपके पास कोई ऐसा Skill है जैसे Video Editing, Graphic Designing, Content Writing, App Development, website Designing और Development इस तरिके के काम आप घर बैठे अपने कंप्यूटर पर कर सकते है. अगर आपको सही तरिके से काम करना आता है. अगर नहीं भी आता तो भी आप ऑनलाइन सिख सकते है. आज कल बहोत सारी वेबसाइट और बहोत सारे Youtube चैनल आपको फ्री में ये सब सीखा रहे है. बस आपको सीखना है और उसका अभ्यास करते रहना है.
How to Make Money From Affiliate Marketing
दोस्तों Affiliate Marketing एक कुछ लोगो के लिए आसान है और कुछ लोगो के लिए बहोत मुस्कील भी है. इसके अंदर आपको किसी के Product को बेचना होता है. और वो कम्पनी उसमे से कुछ कमीशन आपको देती है. इसमें आपको जरूरतमंद लोगो तक Product को पंहुचाना है. यहां पर Product दो तरीके के होते है एक Physical Product और दूसरा Digital Product. Physical Product में जैसे कोई Amazon, Flipkart के Affiliate Program है. और Digital product में आप कोई Software या कोई Course बेच सकते है.
इसके लिए आपको या तो Advertisement की अच्छी खासी जानकारी हो तो आप ऐसे Product देखे जिन पर अच्छा खासा Commission मिलता हो उसकी आप Advertisement कर के बेच कर पैसा कमा सकते है. दूसरा तरीका अगर आपकी किसी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फोल्लोविंग है तो उनको Product के बारे में जानकारी देकर आप Product बेच कर पैसा कम सकते है. और बहोत सारे लोग आज इसी तरीके से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है.
How to make Money from Drop shipping
दोस्तों यह भी पैसा कमाने का बहोत अच्छा और लोकप्रिय तरीका है. जैसे पुराने दुकानदार करते थे जहाँ पर कोई Product ज्यादा और बढ़िया बनता है. उसको वहां बेचना जहाँ उसकी कमी है और लोगो को उसकी जरूरत है. तो वो बिच में अपना कुछ हिसा रखते और उसको बेच देते थे. बस इसी को अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से करते है तो इसको Drop shipping कहते है.
इसमें बहोत सारे लोग दूसरे देशो से Product मंगवाते है और Sale करते है और कुछ ऐसी वेबसाइट भी है. जहाँ से बस आपको Product चुनना है और उनके price से बढ़ा कर आप एक link बना कर उसको लोगो को Share करते है. और लोग उससे खरीदते है तो वो कम्पनी Product को उनके घर भेज देगी और आपको उसका Commission मिल जाएगा तो आप इस तरीके से भी कर सकते है. और बहोत सारे लोग कर भी रहे है. जिन मे से एक meesho App है जिससे आप earning कर सकते है.
दोस्तों ये कुछ मुख्य तरीके थे जिनसे आप अपना एक Brand बना सकते है और छोटे से शुरू करके एक बहोत बड़ी कम्पनी बना सकते है. इसके अलावा कुछ और तरिके है जिनसे भी आप अच्छी खासी आमदनी कर सकते है.
How to Make Money From Home
दोस्तों अगर आप घर से काम कर के पैसे कमाना चाहते है या घर से Job करके पैसे कमाना चाहते है. तो आपको ये काम जरूर सिखने चाहिए जिससे आपको घर से काम करने की नौकरी मिल जाये. उन Skills की लिस्ट हमने निचे दी है वो जरूर देखे.
- Video Editing
- Graphic Designing
- Online Teaching
- Content Writing
- Copy Writing
- App Development
- Website Designing and Development
- Meme Marketing
- Translation Services
- Social Media Ads Expert
Video Editing
दोस्तों कोरोना के बाद से वीडियो Editing के बिज़नेस में अचानक से उछाल आया है. और बहोत सारे बिज़नेस अपने brand को Youtube, Instagram, Facebook और दूसरे Social media पर साँझा करते है. तो उनको वीडियो Editor की जरूरत रहती है. अगर आपको यह skill आता है तो आप उन brands के साथ business कर सकते है. उनके लिए वीडियो edit करके और अगर आपको यह Skill नहीं आता है तो आप यह Skill सिख सकते है. Youtube पर बहोत सारे free वीडियो उपलब्ध है.
Graphic Designing
दोस्तों कोरोना के बाद से Graphic Designing के बिज़नेस में अचानक से उछाल आया है. और बहोत सारे बिज़नेस अपने brand को Youtube, Instagram, Facebook और दूसरे Social media पर साँझा करते है. तो उनको Graphic Designer की जरूरत रहती है. अगर आपको यह skill आता है तो आप उन brands के साथ business कर सकते है. उनके लिए Graphic Designing करके और अगर आपको यह Skill नहीं आता है तो आप यह Skill सिख सकते है. Youtube पर बहोत सारे free वीडियो उपलब्ध है. बस इसके लिए आपको Photoshop, Adobe Illustrator, Adobe Primer Pro.
क्या 2022 में इंटरनेट से पैसे कमा सकते है ?
दोस्तों बहोत सारे लोगो के प्रशन होते है की Make Money Online सही तरीका है या नहीं या हम इंटरनेट से पैसे कमा सकते है या नहीं तो बिलकुल दोस्तो अगर आप सही तरीके से सही माध्यम पर काम करते है तो आप अच्छी खासी earning कर सकते है.
Most Popular Way to Make Money Online ?
दोस्तों आज के समय में इंटरनेट पर काफी सारे तरिके है जिनसे लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे है यही सारी जानकारी हमने आपको ऐसी पोस्ट में दी है तो इसे जरूर पढ़े.
दोस्तों इस पोस्ट में जो भी जानकारी हमने आपके साथ साँझा की वो कुछ चीजे तो हम खुद काम में ले रहे है. और कुछ हमने इंटरनेट पर बहोत सारे लोगो पर Research की फिर हमे पता चली तो इस Article के बारे में अपनी राय निचे Comment में जरूर दे.
Related Post
Apna App से पैसे कैसे कमाए ? Click here
आप हमारे Mahi Vlogs चैनल का वीडियो भी देख सकते है.