Chimkandi Dadi (Situ verma) job, family, team | चिमकंडी दादी (सितु वर्मा) की नौकरी, परिवार, टीम.

Follow us on :

दोस्तों इस पोस्ट में हम चिमकाण्डी दादी ( Chimkandi Dadi ) / सितु वर्मा ( Situ verma ) के बारे में बात करेंगे। तो सबसे पहले आप यह नीचे दिया गया वीडियो देखे इसमें हमने सितु वर्मा के साथ इंटरव्यू किया था।

अभी हम चिमकाण्डी दादी उर्फ़ सीटू वर्मा के बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे है।

Situ verma ( Chimkandi Dadi ) कौन है :-


दोस्तों सीटू वर्मा का पूरा नाम सीताराम वर्मा है। सीताराम के घरवाले प्यार से सितु बुलाते है इसी वजह से इनका नाम सितु पड़ा। सितु वर्मा राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के छोटे से गावं चोहिलवाली के रहने वाले है। सितु के 2 बड़े भाई भी है, जो की मार्वल का काम करते है। सितु ने बातचीत में बताया की जब वो 11 कक्षा में थे, तब उनके घर के हालात खराब होने की वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। और फिर उन्होंने मारवल का काम शुरू किया अपने भाइयो के साथ मिल कर।
कुछ समय बाद उन्हें एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी में नौकरी मिल गयी तो वे मुम्बई चले गये। कुछ समय बाद वे वहा पर मैनेजर भी बन गए।

NameSita ram verma
Qualification11th
Facebook PageClick Here
InstagramClick Here

Job of Situ Verma :-

अभी सितु वर्मा एक youtuber के तोर पर काम कर रहे है। उनके चैनल का नाम भी सितु वर्मा ( situ verma ) रखा है. ये अपने चैनल पर राजस्थानी कॉमेडी वीडियो डालते है। और इनका चैनल काफी तेजी से बड़ रहा है। इनके चैनल पर महज 2 साल में 2 लाख से ज्यादा subscribers हो गए है। और इनके वीडियो को लाखो लोगो द्वारा देखा जाता है. यहां पर सितु वर्मा के चैनल का अभीतक का सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो आप नीचे देख सकते है।

कैसे बने चिमकाण्डी दादी ( Chimkandi Dadi ):-

दोस्तों बहोत सारे लोगो का यह सवाल रहता है की ये चिमकाण्डी दादी ( Chimkandi Dadi ) कोण है. अगर हम सितु वर्मा के चैनल पर जा कर देखे तो पता चलेगा की यह करैक्टर कितना फेमश है। जब से सितु वर्मा ने यह रोल करना शुरू किया तो मनो उनके चैनल की काया पलट ही हो गई है.

सीताराम भाई ने बातचीत में बताया की जब वो कुछ शूट करने जा रहे थे तब युही उनके दोस्त के मुख से चिमकाण्डी नाम मजाक-मजाक में निकला। तब सीटू वर्मा ने अपने दोस्त से पूछा की अपने अगले रोल का नाम चिमकाण्डी केसा रहेगा। तो फिर सब इस बात से सहमत हुए और इस रोल पर उन्होंने काम शुरू किया। जब उन्होंने इस रोल के कुछ वीडियो बनाये तो लोगो को बहोत पसन्द आये।

चिम्पली कौन है :-

चिमकाण्डी की तरह चिम्पली(pratigya) भी सितु वर्मा चैनल का एक महत्वपूर्ण रोल है। इस रोल को सितु वर्मा की भतीजी अदा करती है और वो इतनी छोटी आयु में बहोत अच्छा अभिनय करती है।

सितु वर्मा की टीम में कोन-कोन है :-

सीतू वर्मा की टीम में सबसे लोकप्रिय रोल है, चिमकाण्डी दादी का वो रोल सीटू खुद अदा करते है. उसके बाद उनकी टीम में उनके दो दोस्त है. एक का नाम गौरीशंकर और दूसरे का नाम राधेमोहन है. इसके बाद चिम्पली का रोल सितु की भतीजी अदा करती है।

तो दोस्तों ये कुछ जानकारी थी सितु वर्मा के बारे में हमे उम्मीद है, आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी तो निचे comment बॉक्स में अपनी राय जरूर दे.

धन्यवाद।

हमारी ये पोस्ट भी देख सकते है।

Comedian khyali sharan बने राजस्थानी कॉमेडियन और youtuber Click here.

Sourav Joshi कौन है, कितना कमाता है, कहाँ का रहने वाला है Click here.

Jyotika Dilaik Family, Profession, Religion, Income(salary), Relationship.

imkavy कौन है, कहाँ की रहने वाली है, क्या करती है.

Situ Verma Photos :-

24 thoughts on “Chimkandi Dadi (Situ verma) job, family, team | चिमकंडी दादी (सितु वर्मा) की नौकरी, परिवार, टीम.”

  1. बहुत खूब , उभरते सितारे को बहुत बहुत साधुवाद
    शानदार व इसी तरह हँसते हसाते रहो❣️

    Reply

Leave a Comment