My First Youtube Income In India, How to Make Money From Youtube

दोस्तों इस पोस्ट में हम Youtube से पैसा कमाने के तरीको (How To Make Money From Youtube) के बारे में जानकारी देंगे, और Mahi Vlogs Youtube चैनल Income के बारे में भी जानकारी साँझा साँझा करेंगे।

My first Youtube Income, Make Money Online

My First Youtube Income (Payment)

दोस्तों जब हम समाज से हट क्र कुछ भी काम करते है. और जब लोग हमे रोक रहे होते है या हमारा मजाक बनाते है तो काफी बुरा भी लगता है. पर अगर आपको अपने और अपने काम कर ऊपर पूरा भरोसा होता तो आप कामयाब भी हो जाते है. ऐसा ही कुछ मेरे साथ-साथ भी हुआ है. मैने अपनी नौकरी के साथ-साथ ही अपने Youtube चैनल पर काम करना शुरू किया था. इस Youtube चैनल की शुरुआत जून 2017 में हुई थी. और मँ अपने ऑफिस के बाद जो भी समय मिलता उस समय में वीडियो बनता था. और धीरे-धीरे मेरी Youtube से Income भी शुरू हो गई और अभी मेरी पहली Youtube Payment भी आ गई है. उसका वीडियो मेने अपने Youtube चैनल पर भी अपलोड किया है. वो वीडियो आप निचे जरूर देखे।

दोस्तों जब आप वो काम कर रहे जो आप करना चाहते है. और उस से आप कमाने भी लगते है तब जो खुसी होती वो बाकी खुशियों से बढ़ कर होती है. चाहे आप पैसा थोड़ा कम ही क्यों ना कमा रहे हो पर जो सुकून मिलता वो दुनिया की कोई भी चीज आपको नहीं दे सकती है. तो आप भी अपनी नौकरी और अपनी पढाई के साथ-साथ थोड़ा समय अपने सपनो को भी दीजिये, मँ दावा करता हु अगर आप दिल से और सही तरिके से काम करेंगे तो जरूर अपने सपने पुरे कर सकते है. जैसे मेने अपने काफी सारे सपने पुरे किये है. उनके बारे में हम कभी किसी और पोस्ट में बात करेंगे। फ़िलहाल मँ आप लोगो को बताना चाहुगा की Youtube से पैसा कमाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता (How to earn Money From Youtube)है.

How to Make Money from Youtube

दोस्तों Youtube से पैसा कमाने के बहोत सारे तरिके है. Youtube एक वीडियो देखने का प्लेटफार्म है. जहां पर आप free में वीडियो देख सकते है. और अपलोड कर सकते है. और उस से पैसे भी कमा सकते है. बहोत सारे लोग आज दुनिया के हर कोने के लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे है. उन्ही कुछ तरीकों के बारे हम निचे जानकारी देने जा रहे है.

Google Adsense

Youtube से पैसा कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका Google Adsense है. जब आप कोई भी Youtube वीडियो देखते है उस समय जो Advertisement आपको दिखाई देती है वो google Adsense के द्वारा लगाई जाती है. इसके लिए आपके Youtube चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 Hours का Watch Time होना चाहिए जब आप ये दोनों पुरे कर लेते है तो आप अपने Youtube चैनल पर Google Ads लगा सकते है. और इससे पैसे कमा सकते है.

How to make Money from Google Adsence
Make Money From Google Adsense

Google Adsense की Income कब और कैसे आती है | When and how does Google Adsense’s income come?

जब आपके चैनल के 1000 Subscribers और 4000 Hours का Watch time पुरा हो जाते है. और आपका चैनल Google ads के लिए Approve हो जाता है. तब आपके चैनल पर Ads दिखाने शुरू हो जाते है. फिर जब आपके Adsense Account 10$ की Earning हो जाती है. तब google आपके Registered Address पर पिन send करते है. फिर आपको वो पिन verify करना होता है. और फिर आपको अपना बैंक Account Attach करना होता है. और फिर जब आपके Adsense Account में 100$ पुरे हो जाते है. तब हर महीने की 21-27 तारीख के बिच में आपके Bank Account में Payment आ जाती है.

Youtube Membership

दोस्तों Youtube Membership भी काफी लोकप्रिय तरीका अगर आपकी अच्छी खासी Following है. और अपनी नार्मल वीडियो के अलावा कुछ personal या Premium वीडियो बना सकते है. और वो वीडियो सिर्फ आपके Youtube Members ही देख सकते है. और जब आपके चैनल पर 5000 Subscribers हो जाते है. तब Youtube की टीम आपके चैनल को Review करती है. और आपको Membership का Option Activate कर देती है. आप अलग-अलग Membership plain बना सकते है. जिनमे आप अलग-अलग services भी दे सकते है.

Sponsorship

Sponsorship भी एक बहोत ही अच्छा तरीका है. Youtube से पैसे कमाने का इसके लिए आपके वीडियो पर लगातार views आने चाहिए, फिर बहोत सारे Brands अपने Products को Permote करने के लिए आपको अच्छा खासा Pay करते है. कुछ Brand सिर्फ एक वीडियो के लिए पैसा देते है और कुछ ब्रांड काफी सारे वीडियो के लिए भी pay करते है.

Way to make Money from Youtube
Way to Make Money From Youtube

Sell your own merch

आपने देखा होगा बहोत सारे लोकप्रिय Youtuber अपना खुद का Merch sale करते है. इसी प्रकार आप अपना Merch Sale करके भी पैसे कमा सकते है. इसमें आपको अच्छी खासी फैन Following होनी चाहिए।

Become an Affiliate Partner

बहोत सारे लोग affiliate partner से भी अच्छी खासी Earning करते है. आपने देखा होगा बहोत सारी वीडियो सिर्फ Product पर ही होते है. और उन वीडियो के description में Product का Affiliate Link दिया होता है. अगर आप उस Link से खरीदते है. तो उसका कुछ हिंसा उस Creator को जाता है. इस तरिके से भी आप अच्छी खासी Income कर सकते है.

Crowdfunding

दोस्तों Crowdfunding भी एक बहोत अच्छा Income Source हो सकता है. बहोत सारे Gamer जो Live Streaming करते है. तो वो अपना Paytm नम्बर देते है. जिससे बहोत सारे लोग उनको Pay करते है. और आप भी Crowdfunding कर सकते है. यह आपकी Income का अच्छा खासा माध्यम हो सकता है.

License your content to the media

आप अपने Content को License भी कर सकते है. अगर कोई आपके वीडियो को इस्तेमाल करना चाहता है. तो उसको आपको कुछ पैसे देने होंगे या उस वीडियो से होने वाली Income का कुछ हिशा आपको देना होगा, इस तरिके से भी आप अच्छी खासी आमदनी कर सकते है.

Super Chat

अगर आप एक LiveStream Gamer है. या Live Stream करते है. तो Super Chat भी आपके लिए अच्छी खासी Income का साधन हो सकता है. और बहोत सारे Gamer इस माध्यम से अच्छी खासी Income करते है.

How much money do YouTubers make in India

बहोत सारे लोगो का यह प्रशन होता है. की भारत में Youtuber कितना पैसा कमाते है. तो दोस्तों अगर हम भारतीय Youtubers की Us के Youtubers से तुलना करे तो भारतीय Youtuber बहोत कम पैसे कमाते है. जो Income है वो Ads के Cpc और Rpm पर निर्भर करती है. और भारत में Cpc और Rpm काफी कम होता है. इसका हम कुछ फिक्स तो नहीं कह सकते पर कुछ वेबसाइट के मुताबिक 10 हजार views पर 50$ से 80$ तक जाती है. और कुछ मामलो में इससे कम और इससे ज्यादा भी हो सकती है.

दोस्तों इस पोस्ट के बारे में अपनी राय निचे Comment बॉक्स में जरूर दे. इस पोस्ट में जो भी जानकारी हमने आपके साथ साँझा की है. वो हम खुद भी काम में ले रहे है. और कुछ जानकारी हमने Google से एकत्रित की है.

दोस्तों सबसे बड़ी बात Youtube आप अपनी नौकरी और पढाई के साथ-साथ थोड़ा-थोड़ा समय निकाल क्र भी कर सकते है. अगर हर रोज 2-4 घंटे Youtube को देते है. तो आने वाले समय में अच्छी खासी Income कर सकते है.

make money part time and full time work

Related Post

Apna App से पैसे कैसे कमाए ? Click here

17 Way to Make Money Online In India | भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के 17 तरीके

Leave a Comment