आ गई बेहतरीन Features वाली Suv car जाने पूरी जानकारी hyundai ioniq 5

Hyundai ने हाल ही में पुष्टि की है, कि Ioniq 5 को देश में इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा

वहीं Venue के नए मॉडल को कई बार टेस्टिंग पर देखा गया है, जिसके चलते इसकी लॉन्च की अफवाहें भी बढ़ गई हैं

हुंडई की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 कंपनी के E-GMP आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी

जो देश में CBU (कम्प्लीटली बिल्ट अप) यूनिट के रूप में आएगा और कंपनी के फ्लैगशिप EV के रूप में स्लॉट की जाएगी

और इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में दो पावरट्रेन सिंगल मोटर सेटअप और एडब्ल्यूडी के साथ डुअल-मोटर सेटअप मिलते हैं

Hyundai Ioniq का सिंगल मोटर वर्जन 169bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है, और यह 8.5 सेकंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकता है

रेंज की बात करें तो Ioniq 5 में 72.6kWh और 58kWh मिलते हैं, जो क्रमशः 481km और 386km की रेंज प्रदान करते हैं

इस Electric Suv के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn more पर Click करे

Svitch motocorp csr-762 electric bike के बारे में जानकारी के लिए Learn more पर Click करे