Svitch Motocorp की CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक जल्द होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 120 किमी

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी स्विच मोटोकॉर्प (Svitch MotoCorp) भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक बाइक CSR 762 लॉन्च करने जा रही है

इस इलेक्ट्रिक बाइक को जुलाई-अगस्त तक लॉन्च किए जाने का प्लान है. CSR 762 में एक पावरफुल 3 kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है.

कंपनी ने पुष्टि की है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 110 किमी प्रति घंटा होगी. वहीं, सिंगल चार्ज में यह 120 किमी तक की दूरी तय करेगी.

अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1,430 मिमी है. 780 मिमी की सीट ऊंचाई के साथ, यह भारतीय जनता के इस्तेमाल के लिए एक आसान बाइक होगी.

इसके अलावा, इसमें 6 राइडिंग मोड्स होंगे. साथ ही, कंपनी बैटरी स्वैपिंग जॉइंट्स भी स्थापित करना चाहती है

कंपनी का कहना है कि Svitch CSR 762 की कीमत लगभग 1.65 लाख रुपये (सब्सिडी को छोड़कर) होगी.

कंपनी CSR 762 पर 40,000 रुपये तक की सब्सिडी लागू होने की उम्मीद कर रहा है.

Svitch Motocorp की CSR 762 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे

Mahindra Xuv900 के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे