पुरानी Honda Activa मिनटों में बन जाएगी Electric Scooter, खर्च करने होंगे महज 18,330 रुपये

Honda Activa देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर है और अब ज्यादातर लोगों को इसके इलेक्ट्रिक मॉडल का इंतजार है

लेकिन इसके इलेक्ट्रिक मॉडल के बाजार में आने से पहले कन्वर्जन किट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है

ये Electric Conversion Kit बेहद की कम खर्च में आपके रेगुलर मॉडल को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल देते हैं

एक दौर में किफायती मानी जाने वाली स्कूटर की सवारी भी अब लोगों के जेब पर बोझ बन रही है 

अब ऐसे में ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तरफ तेजी से मुखर हो रहे हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत रेगुलर स्कूटरों के मुकाबले काफी ज्यादा है

ऐसे में इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट (Electric Conversion Kit) को एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है 

स्कूटरों के मामले में Honda Activa सबसे ज्यादा मशहूर मॉडल है, कंपनी हर महीने इस स्कूटर के लाखों यूनिट्स की बिक्री करती है

Honda Activa के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn more पर Click करे 

Yamaha neo electric scooter के बारे में जानकारी के लिए Learn more पर Click करे