Yamaha Neo Electric Scooter: भारतीय डीलर्स के सामने पेश हुआ ये जोरदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

Yamaha Motor India जल्द ही नया Neo Electric Scooter पेश करने वाली है

जिसे भारतीय डीलर्स के सामने हाल में शोकेस किया गया है. हालांकि इसे शोकेस करने ये तय नहीं होता कि कंपनी इसे देश में लॉन्च करने ही वाली है

यामाहा ने यूरोपीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर निओ (Neo) लॉन्च कर दिया है.

यूरोप में इस स्कूटर की कीमत 3,005 यूरो तय की गई है जो भारत में करीब 2.5 लाख रुपये होती है.

यामाहा का कहना है कि मई 2022 से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर चुनिंदा यूरोपीय देशों में मिलने लगेगा.

अब कंपनी ने इंडिया यामाहा डीलर्स के सामने नए निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है.

असल में निओ ईवी इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट पर आधारित है जिसके साथ 50 CC का इंजन दिया जाता है.

Yamaha Neo Electric Scooter के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn more पर Click करे

Honda के 2030 तक 30 Electric Model आने वाले है. इनके बारे में जानकारी के लिए Learn more पर Click करे