क्यों लोग खरीदें New Maruti Suzuki Alto K10? कंपनी ने बताईं माइलेज समेत ये 5 खूबियां

देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय बाजार में New Alto K10 उतार दिया है.

ऑल्टो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. कंपनी ने 2020 में ऑल्टो K10 का प्रोडक्शन बंद कर दिया था, और अब इसे अपडेटेड वर्जन में उतारा गया है

दरअसल, मारुति सुजुकी ने 18 अगस्त को नई ऑल्टो लॉन्च की. इस मौके पर कंपनी के Sales & Marketing हेड शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने बताया कि ग्राहकों को नई ऑल्टो बेहद पसंद आने वाली है.

उन्होंने कहा कि भले ही लोग अब SUV की तरफ रुख कर रहे हैं. लेकिन अभी भी एंट्री लेवल पर Alto का दबदबा कायम है.

उन्होंने बताया कि अब 43 लाख से ज्यादा ग्राहक Alto खरीद चुके हैं, जो इसकी कामयाबी बताने के लिए काफी है.

लॉन्चिंग के मौके पर हमने शशांक श्रीवास्तव से पूछा कि एंट्री लेवल सेगमेंट में कई गाड़ियां आज की तारीख में मौजूद हैं, फिर लोग New Alto K10 को ही क्यों खरीदें? उन्होंने इसकी 5 खासियतें बताईं.

New Alto की Length-3530 mm है. जबकि पुरानी ऑल्टो 3545 mm की है. दोनों की चौड़ाई बराबर यानी 1490 mm है, हाइट (Height), Wheelbase में भी नई ऑल्टो बाजी मार ले जाती है.

New Maruti Suzuki Alto K10के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Learn More पर Click करे. 

Arrow

Electric scooter on fire के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे. 

Arrow

BYD Atto 3 के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर Click करे. 

Arrow