Sunita Swami Biography
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में सुनीता स्वामी के बारे में आप को कुछ आंकड़े देना चाहते है. सुनीता स्वामी के बारे में ये बाटे शायद आप लोगो को पता ना हो. वो एक youtuber और सिंगर है Sunita Swami Official चैनल ने 16 दिनों में 1 लाख subscriber पुरे करके youtube में एक इतिहास लिखा है. हाल ही में उन्होंने एक youtube channel और शुरू किया है, इसका नाम है sunita swami live इस चैनल पर वो अपने vlogs डालती है. यहा पर सबसे पहले उनके चैनल का सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो आपको दिखाने जा रहे है.
अब हम कुछ प्रश्न जो शायद आपके दिमाग में चल रहे होंगे उनके बारे में बात करते है
Sunita Swami कौन है, Who is Sunita Swami
दोस्तों सुनीता स्वामी राजस्थान के नागौर जिले के झोरड़ा गांव की रहने वाली है. सुनीता एक राजस्थानी सिंगर है, जो की राजस्थानी और हिंदी भाषा की गायीका है. ओर सुनीता अभी सिर्फ 16 साल की है. उनका सबसे लोकप्रीय गाना आप ऊपर देख चुके है.
Real name | Sunita Swami |
Nick name | Sunita |
Date of Birth(Approx) | 8 August 2004 |
Age in 2021(Approx) | 17 Years |
Religion | Hinduism |
Nationality | Indian. |
Zodiac sign | Aquarius |
Birth Place | Jhorda Nagour, Rajasthan, India |
Current City | Jhorda Nagour, Rajasthan, India |
Sunita Swami Date of Birth, Age
सुनीता स्वामी का जन्म 8 August 2004 को नागौर जिले के झोरड़ा गांव में हुआ था. 2021 में सुनीता स्वामी की Age 17 years के लगभग है.
Sunita Swami Height, Weight
सुनीता स्वामी की height 5.7 फ़ीट है और Weight लगभग 58 kg है. इनका Eye Colour Black और Hair Colour भी Black है।
Height (Approx) | In centimeters – 173 cm In meters – 1.73 m In feet & Inches – 5.7 |
Wight (Approx) | In Kilograms- 58kg In Pounds- 127 lbs |
Eye Colour | Black |
Hair Colour | Black |
Sunita Swami Education & Qualification
सुनीता नागौर के कामधेनु स्कूल में अपनी पढ़ाई कर रही है, जो अभी 10वी कक्षा की छात्रा है. और सुनीता अपने म्यूजिक की कला में साथ-साथ पढ़ाई में भी आगे है.
School | Kamdhanu School Nagour |
College | Not known |
Education & Qulification | 10 th |
Sunita Swami family, Mother and father
सुनीता स्वामी के पापा का नाम Mr. Jugal Kishore है. और इनके भाई का नाम राजू स्वामी है और वो भी सिंगर है.
Fathers name | Mr. Jugal Kishore |
Mothers name | Not known |
Brother | Raju swami |
Sister | Not known |
Sunita Swami boyfriend name
दोस्तों सुनीता स्वामी की शादी अभी नहीं हुई है. और इनके Boyfriend के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है जैसे ही कोई जानकारी मिलती है. हम यहां अपडेट करेंगे।
Marital status | UnMarried |
Boyfriend | Not known |
कार और घर
सुनीता अपने परिवार के साथ रहती है. इनके परिवार में इनका छोटा भाई माता पिता है. इनको सुनीता ने अपने वीडियो में बहोत अच्छे से अपने परिवार से भी मिलाया है. नवंबर माह के अंत में सुनीता ने Tata Nexon कार खरीदी है. जो की 7 लाख से शुरू होती है और 10 लाख तक भी जाती है. और ऐसी कार पर ही सुनीता अपने भाई के साथ स्कूल जाती है. यहां हमने उनके कार vlog का लिंक भी दिया है.
Sunita swami income
तो दोस्तों आप जानना चाहते है. तो उसके लिए हमे social blade नाम की एक वेबसाइट है, उस के मुताबिक सुनीता अपने sunita swami official चैनल से कम से कम 4.3K $ और ज्यादा से ज्यादा 69.1K प्रति माह कमा रही है. अगर ऐसे हम भारत के पैसे में देखे तो ये लगभग 313900 से 5044300 हर महीने कमा रही है sunita swami official चैनल पर उनके 1.5 Million subscribers है.
अगर हम सुनीता की 2020 की कमाई जानना चाहते है तो वो भी कुछ इस तरह है. $51.8K – $828.8K और जो की भारत के पैसे में 3781400 से 60502400 है.
सुनीता स्वामी का एक और चैनल भी है. जिसका नाम है Sunita swami Live उस पर भी अभी के मुताबिक 1 लाख Subscribers है. और इस चैनल से भी वो लगभग 17000 से 200000 तक पर माह कमा रही है.
सुनीता स्वामी टीम :-
दोस्तों सुनीता स्वामी की टीम में राजू स्वामी का भी बहोत बड़ा रोल है. जिनका एक स्टूडियो है, इसका नाम स्वामी स्टूडियो नागौर है. जहा की इनके गाने रिकॉर्ड और और वीडियो की शूटिंग है. राजू स्वामी का भी एक यूट्यूब जिसका नाम swami studio Nagaur है.
दोस्तों ये था सुनीता स्वामी के बारे में कुछ जानकारी जो हमने आपके साथ साँझा की आसा करते ये जानकारी आप को अच्छी लगी होगी. और आप किसी और ऐसे यूटूबेर को जानते ह जिसने Lockdown में चैनल शुरू किया और जो आज अच्छा काम कऱ रहे है. और आप उनके बारे में वीडियो देखना चाहते है. तो निचे comment जरूर करे.
यह तक पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद। राजू स्वामी भजन वीडियो नीच देखे।
इसके अलावा आप हमारे कुछ और पोस्ट भी देख सकते है.
Sunita Swami Image from instagram :-
आजादी रा रखवाला सुता मत रिजो – यह कविता *सांसद दीया कुमारी व बीजेपी राज.मंत्री मधु कुमावत ने सुनकर सुनीता स्वामी का स्वागत किया
source : Instagram Sunita swami
इस पोस्ट के बारे में अपनी राय निचे comment box में जरूर दे.
आप हमारी कुछ और पोस्ट भी देख सकते है.
8वी पास Kashi Gedar ने कैसे मचाई Rajasthani Comedy में धमाल
Sourav Joshi कौन है, कितना कमाता है, कहाँ का रहने वाला है
Chimkandi Dadi (Situ verma) job, family, team. चिमकंडी दादी (सितु वर्मा) की नौकरी, परिवार, टीम.
imkavy कौन है, कहाँ की रहने वाली है, क्या करती है.
सुनीता स्वामी कहां की रहने वाली है ?
सुनीता स्वामी राजस्थान के नागौर जिले के झोरड़ा गांव की रहने वाली है.
सुनीता स्वामी का परिचय ?
सुनीता एक राजस्थानी सिंगर है, जो की राजस्थानी और हिंदी भाषा की गायीका है. ओर सुनीता अभी सिर्फ 16 साल की है.
सुनीता स्वामी age ?
सुनीता अभी सिर्फ 16 साल की है.
click here and visit Sunita Swami official channel
Visiting places of Dalhousie | My Dalhousie Trip
Best Time to visit manali in winter | first Snow fall in manali