दोस्तों कहा जाता है. की भटनेर का किला (Bhatner Fort) ऐसा किला है जिस पर सबसे ज्यादा विदेशी आक्रमण हुए है. जब भी कोई विदेशी आक्रमण होता था तो भटनेर के किले को ही सामना करना पड़ता था, इसलिए उत्तरी सिमा का प्रहरी दवार भी इस किले को कहा जाता है.
जो भटनेर का किला है. इस पर कभी महमूद गजनी का आक्रमण हुआ तो कभी, तैमूर लंग , कभी कामरान का और बीकानेर के शासक सूरत सिंघ ने यहां जाप्ता खां पर आक्रमण कर के सन 1805 में ये दुर्ग जीत लिया था। मंगलवार के दिन इस दुर्ग (fort) को जीता था. मंगलवार हनुमान जी का वार होता है इसी लिए इस किले को और इस शहर को हनुमानगढ़ कहा जाता है.
My Bhatner Fort vlog video is here
Bhatner fort
- राजस्थान का सबसे पहला किला भटनेर का किला है.
- राजस्थान का अंतिम निर्मित किला लोहागर का किला है.
- भटनेर का किला छोटी छोटी कच्ची ईंटो से बना हुआ है.
मंदिर :-
भटनेर दुर्ग के अंदर जो प्रसिद्ध मंदिर बना हुआ है उस मंदिर का नाम गोरख नाथ मंदिर है. इस मंदिर के वास्तुकार का नाम केकहिया था और इस दुर्ग का निर्माण भाटी शासक भूपत के द्वारा करवाया गया है।
जोहर :-
- भटनेर का किला एक ऐसा किला है जहा मुस्लमान रानियों ने हिन्दू रानियों के साथ मील कर जोहर किया था.
- भटनेर दुर्ग का मुख्या दवार पथर और पकी ईंटो से बना है बाकी सारा किला कच्ची ईंटो से बना है.
- इस दुर्ग में बुर्जे भी बनी है. वो भी छोटी छोटी ईंटो की बनी हुई है. राजस्थान में जितने भी मिटटी के दुर्ग बने ह उनमे से इस दुर्ग का प्रमुख स्थान है.
important question
कहाँ है भटनेर दुर्ग :-
- भटनेर दुर्ग हनुमानगढ़ जिले में घाघर नदी के किनारे स्थित है.
- निर्माण किसने करवाया :- भाटी शासक भूपत के दवार 298 ई. निर्वाण करवाया गया।
- इस दुर्ग की यह खास बात है यह दुर्ग कच्ची ईंटो से बना है.
- राजस्थान में दो ही दुर्ग है जो कच्ची ईंटो से बने है दूसरा लोहागढ़ का किला जो की भरतपुर में स्थित है.
- यह किला 52 बीघा जमीन पर विस्तृत हैं. इसमें 52 विशाल बुर्ज हैं.
- इस दुर्ग को भाटियो की मरोड़ कहा जाता है.
- राजस्थान में सर्वाधिक सथानिया आक्रमण तारागढ़ दुर्ग अजमेर पर हुए है.
- राजस्थान में जो सर्वाधिक विदेशी आक्रमण भटनेर दुर्ग पर हुए है.
- राजस्थान में सर्वाधिक बुर्जे जैसलमेर दुर्ग में है, उसके बाद सर्वाधिक बुर्जे भटनेर दुर्ग में है.
- इस दुर्ग के अधिकांश महल खंडहर है, और इस दुर्ग में गोरखनाथ मंदिर है. और राजस्थान का एकमात्र ऐसा किला है जिसमे गोरखनाथ मंदिर है.
विदेशी आक्रमण on Bhatner fort :-
- 1001 ई में महमूद गजनबी दवारा आक्रमण किया गया.
- 1398 ई तैमूर लंग का आक्रमण हुआ था। (एक पर से लंगड़ा था इसलिये इसे तैमूर लंग कहा गया.)
- 1534 ई में कामरान का आक्रमण हुआ था.
- बीकानेर के शासक सूरत सिंह ने 1805 ई में यह भाटी शासक जाब्तासिंह भाटी पर आक्रमण कर मंगलवार के दिन यह दुर्ग जीत लिया।
- तैमूर अपनी आत्म कथा तुजुक-ए-तैमूरी में इस दुर्ग को भारत का सर्वश्रेस्ठ दुर्ग कहा है.
- इसी दुर्ग में शेर खां की कब्र बनी है, जो बलबन का भतीजा था.
- इस दुर्ग में तैमूर लंग के आक्रमण के समय हिन्दू और मुस्लिम महिलाओ ने जोहर किया था.
- इस दुर्ग के प्रवेश द्वार पर एक ओर राजा साथ मे 6 रानियों की आकृतिया बनी हुई है. इस राजा का नाम दलपत सिंह है और साथ में जों 6 रानिया वो सती हुई थी. दलपत सिंह, महाराजा राय सिंह जो की बीकानेर के शासक थे उनका विद्रोही पुत्र था।
- राजस्थान के प्रमुख दुर्ग पुस्तक के लेखक पंडित दिनाथा शर्मा ने इस दुर्ग के वास्तुकार कैकया की तारीफ करी है।
दोस्तों ये था Bhatner Fort का इतिहास
इस पोस्ट के बारे में अपनी राय निचे comment box में जरूर दे.
आप हमारी कुछ और पोस्ट भी देख सकते है.
People also search about Bhatner fort (FAQ)
राजस्थान का सबसे पुराना किला कौन सा है ?
राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्थित 1700 साल पुराना भटनेर का किला भारत के सबसे पुराने किलाें में से एक है।
Bhatner fort Area ?
52 bighas
Bhatner fort was built by ?
The King Bhupat of Bhati Dynasty.
भटनेर दुर्ग के प्रवेश द्वार का नाम क्या है ?