दोस्तों जैसा की आप लोगो को पता है की Bigg boss का 17 season शुरू हो गया है. और bigg boss के हर सीजन में आज कल कोई ना कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को लिया जाता है. उसी सिनसिले को कायम रखते हुए bigg boss के इस सीजन में भी कुछ youtubers और social media influencers को फिर से मौका दिया गया. और आपको पता होगा की पिछले कुछ seasons को जीत भी youtubers ही रहे है. और इससे bigg boss की TRP भी खूब बढ़ रही है. लोगो द्वारा bigg boss को बहोत ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है. और इस season 17 में जिन youtubers को बुलाया है उनमे से एक नाम है Sunny Arya उर्फ़ Tehelka Bhai जिनकी Social media पर बहोत तगड़ी Following है. और इनके वीडियो को लोगो द्वारा बहोत पसंद भी किया जाता है.
Bigg Boss 17 contestants Sunny Arya(Tehelka prank)
दोस्तों अगर आप कोई भी social media चलते है. जैसे की facebook, instagram और youtube तो आपने कभी ना कभी sunny arya की वीडियो जरूर देखी होगी, इनका youtube चैनल और facebook page है Tehelka prank के नाम से इनके हर एक social media पर मिलियन में followers है. इन्होने वीडियो बनाने की शुरुआत facebook से की थी. और यहां इनकी वीडियो को लोगो द्वारा बहोत पसंद किया गया और फिर इन्होने यहीं वीडियो youtube पर भी अपलोड करना शुरू किया और आज यहां भी इनके 4 मिलियन के लगभग followers है. और इनके facebook पेज पर 3.5 मिलियन followers है. और इनके instagram पर 8 लाख के लगभग followers है. इनके वीडियो में अक्सर इनके साथ इनकी पत्नी दीपिका भी होती है. और कुछ वीडियो में इनके परिवार के सदस्य भी होते है जिनके ऊपर ये prank करते है. और अभी ये Bigg boss 17 के contestant है और इनको लोगो का बहोत प्यार भी मिल रहा है.
अगर आप इनका prank वीडियो देखना चाहते है. तो निचे देख सकते है. यह वीडियो इनके चैनल का सबसे लोकप्रिय वीडियो है इस वीडियो को अभी तक 6 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने देखा है.
अगर आप अगले Bigg boss 17 के contestant The uk07 rider (Anurag Dobhal) उर्फ़ Babu bhaiya के बारे में जानना चाहते है तो Click here .
Bigg Boss 17 contestants Sunny Arya(Tehelka prank) income and net worth
दोस्तों कुछ वेबसाइट के मुताबिक इनकी पर वीडियो की income 25 से 30 हजार के लगभग बताई जा रही है. और एक महीने की income 3 लाख के लगभग बताई जा रही है. इनकी networth के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
Bigg Boss 17 contestants Sunny Arya(Tehelka prank) wife ??
इनकी पत्नी का नाम Deepika Arya है और इनके भी इंस्टाग्राम पर 8 लाख के लगभग Followers है.
Bigg Boss 17 contestants Sunny Arya(Tehelka prank) Age ??
इनका जन्म 1 January 1989 New Delhi में हुआ था. और इनकी उम्र की बात करे तो 34 years के लगभग है.