दोस्तों इस article में हम आपको इस दशहरे के मोके पर जलाये जाने वाले दुनिया के सबसे बड़े रावण के बारे में जानकारी देने वाले है. वो रावण कहाँ बनाया जा रहा है. उसकी कितनी Height होने वाली है. कितना खर्चा उस रावण को बनाने में लगा और उस से जुड़ी सारी जानकारी आपके साथ साँझा करने वाले है. तो इस Article को अंत तक जरूर पढ़े और इसके बारे और आपने आज तक कितने फ़ीट का रावण देखा है. वो निचे Comment box में जरूर लिखे।
2022 में Dussehra कब मनाया जायेगा
बहोत सारे लोगो को यह भी confusion है की dussehra कब मनाया जायेगा 2022 में कुछ लोगो बोलते है 4 अक्टूबर और कुछ लोग बोलते है 5 अक्टूबर को तो हम आपको बता दे की 2022 में दशहरा 5 अक्टूबर बुधवार को ही मनाया जायेगा। और जैसा की आप लोगो को पता है, की दशहरे के मोके पर मेले का आयोजन किया जाता है. और दशहरे के दिन रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतले जलाये जाते है. इनको बुराई का प्रतीक मान कर जलाया जाता है क्योंकी कहते है की इस दिन भगवान राम ने रावण को मार कर उसके जाल से माता सीता को छुड़ाया था. और इसके बाद विभीषण को लंका का राजा बनाया था. बस श्री राम की विजय के उपलक्ष में अच्छाई की बुराई पर जित की याद में ही यह त्यौहार मनाया जाता है. और यह त्यौहार पूरा भारत में मनाया जाता है. जगह-जगह पर मेलो का आयोजन भी किया जाता है. Happy Dussehra Wishes को Download करने के लिए Click here.
Dussehra Rawan Making
दशहरे के मोके पर जो रावण के पुतले जलाये जाते है. वो बहोत सारी जगह पर मोहले के लोग खुद बनाते है. और लगभग हर शहर में दशहरे के मोके पर लोग रावण बना कर बेचते भी है. तो लोग बाजार से भी खरीद कर लाते है जिससे लोगो को रोजगार को भी मिलता है. जैसे दिल्ली के कीतरपुर में पूरे बाजार में दशहरे के मोके पर रावण बनाये जाते है. अगर आप वहाँ का वीडियो देखना चाहते है. कितना Price है क्या Height होगी सारी जानकारी इस वीडियो में है आप निचे देख सकते है.
इस बजार में आपको 5 फ़ीट की हाइट से 70 फ़ीट तक की हाइट के रावण मिल जाते है. और अगर आप इससे बड़ा रावण भी बनवाना चाहते है तो इनसे बात करके पहले से आर्डर भी कर सकते है. अगर आप बिना पटाखे फिट करवाये रावण खरीदना चाहते है तो उसकी कीमत 500 रूपये पर फ़ीट के हिसाब से होगी और अगर आप रावण में पटाखे फिट करवाना चाहते है तो 1000 फ़ीट के हिसाब से खर्चा लगता है.
Worlds Tallest rawan making
दोस्तों हर साल दुनिया का सबसे बड़ा रावण राणा तजिंदर चौहान बनाते है. इन्होने इस रावण को बनाने की शुरुआत बराड़ा हरियाणा से की थी. और इसके बाद इन्होने 2 साल 2018, 2019 में चण्डीगढ़ में बनाया था. यहां इसकी Height 221 फ़ीट तक थी. अबकी बार यह रावण फिर से बराड़ा में बन रहा है. इसकी height 121 फ़ीट के लगभग रहने वाली है. क्योंकि बड़े रावण की permission नहीं मिली थी, इस लिए बराड़ा में ही बनाया है और इसकी Height कम रखी है. और यहाँ दशहरे के मोके पर 3 दिन के मेले का आयो जन भी किया गया है. यह रावण बहोत ज्यादा लोकप्रिय है और लोगो द्वारा बहोत पसन्द किया जाता है. क्या आपने इससे बड़ा रावण देखा है तो उसकी Height कितनी थी वो निचे Comment box में जरूर लिखना।
Worlds tallest Rawan Making की वीडियो भी social media पर बहोत ज्यादा पसंद की जाती है. अगर आप भी रावण के बनाते समय के वीडियो देखना चाहते है तो निचे देख सकते है.
Latest Post
Adipurush :- ये क्या बना दिया सत्यानाष कर दिया लोगो की उम्मीदों का. Adipurush आखिर क्योँ हो रही है ट्रोल Click here
Ram Setu के Teaser ने मचाया Social media पर धमाल। क्या है Ram Setu की असली कहानी ?? Click here
GT ने भारत में लॉन्च की दो बेहतरीन Electric scooter जाने Price, Range, Top speed और इससे जुड़ी पूरी जानकारी ?? Click here
KTM ने लॉन्च की 2 बेहद शयानदार और Powerfull Motorcycle जानकर थम जाएगी सांसे ?? KTM RC390 GP, KTM RC200 GP Click here
एशिया की सबसे बड़ी Rawan Market | Rawan Making, Price, Height और इससे जुड़ी और भी बहोत सारी जानकारी Click here
क्या World’s Tallest Rawan (दुनिया का सबसे बड़ा रावण) 2022 में बन रहा है. Click here.
क्या आपको Mahindra Scorpio N की इन खूबियों के बारे में जानकारी है. जानने के लिए यह आर्टिकल जरूर देखे. Click Here
अगर आप Xiaomi की Electric car के Feature, Colors, Price, Mileage, Motor Power, के बारे में जानना चाहते है तो Click here
अगर आप Maruti 800 के Electric model के बारे में जानना चाहते है तो Click here